BILASPUR. सिम्स जिले का सबसे बड़ा अस्पताल माना जाता है। हर सुविधा होने के बाद भी यहां पर मरीजों को उपचार में के समय कई सारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। वहीं यहां की सुरक्षा व्यवस्था की पोल तो तभी खुल गई थी जब 22 एसी के कॉपर तार चोर ले उड़े थे। अभी भी यहां चोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां लगे एमआईआर मशीन के भी पुरजे गायब कर दिए है। मशीन से दो बैटरी गायब है। इस वजह से बिजली जाने पर मशीन रूक जा रही है। इसकी शिकायत पुलिस में की गई है।
बता दें, सिम्स में बीते दिनों कलेक्टर अवनीश शरण ने जब औचक निरीक्षण किया था तब एसी से कॉपर तार चोरी होने की बात सामने आयी थी। वहीं अब सिम्स में मरीजों को एमआईआर कराते समय बिजली बंद होने से समस्या हो रही है।
जब मशीन को चेक कराया गया तब पता चला कि एमआईआर मशीन से दो बैटरी गायब है। इसलिए मशीन लाइट बंद होने पर बंद हो जा रही है। बैकअप लेने की कोशिश की गई तो मशीन शुरू ही नहीं हो रही है।
मशीन से बैटरी गायब मिले। मशीन से बैटरी चोरी होने की शिकायत मंगलवार को सिम्स प्रशासन ने सिटी कोतवाली में की गई है।
कर्मचारियों को कुछ नहीं पता
जब कर्मचारियों से सिम्स प्रशासन ने पूछा बैटरी के गायब होने के बारे में तो किसी ने कुछ नहीं बताया और जानकारी नहीं होने की बात कहीं। सभी ने पल्ला झाड़ लिया। अब सिम्स में हो रही चोरियों को रोकने के लिए पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस अज्ञात चोरों का पता लगाने में जुटी है।
22 एसी के कॉपर तार की चोरी
बीते दिनों सिम्स के 22 एसी के कॉपर वायर चोरी होने का मामला सामने आया था। जब पुलिस में शिकायत की गई तब पता चला कि वहां की सुरक्षा एजेंसी के द्वारा नियुक्त किए गए एक गार्ड ने अपने साथी के साथ चोरी की थी। पुलिस के कब्जे में है। इसी तरह से अब धीरे-धीरे यहां हो रहे चोरी की जानकारी मिल रही है।