JASHPUR. जशपुर पुलिस मवेशी तस्कारों पर लगाम लगाने नई तकनीक का सहारा ले रही है। जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह के इस नई तकनीक की जमकर चर्चा हो रही है। इसी तकनीक का उपयोग कर बुधवार सुबह पांच बजे तस्करों के चंगुल से कत्लखाना ले जा रहे नौ मवेशी बरामद किए गए।
एसपी शशि मोहन सिंह के अनुसार बुधवार को लोदाम पुलिस ने नौ मवेशियों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया। उन्होंने बताया कि मवेशी तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को मुखबिर लगाकर एवं तस्करी की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई करने एवं तस्करी में शामिल व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि बुधवार सुबह पांच बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पोरतेंगा रोड से साईंटांगरटोली होते हुए झारखंड की ओर एक पिकअप वाहन JH-01FE-9799 में मवेशियों को भरकर ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल निरीक्षक राकेश यादव के नेतृत्व में एक टीम बनाकर रवाना किया गया। टीम द्वारा ग्राम पिल्खी के पास नाकेबंदी की गई।
थाना लोदाम में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. 2010 की धारा 11 एवं छ.ग. पशु परिवहन अधि. 1978 की धारा 47 ए, 47 सी, 48, 52 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक राकेश यादव, विजय खूंटे, अनुज तिर्की, प्रवीण तिर्की, धनसाय राम, हेमंत, हरीश केंवट, हीरालाल बाघव व दिनेश शामिल रहे।
जानिए क्या है जशपुर पुलिस की नई तकनीक
बताया जाता है कि अक्सर मवेशी तस्कर काफी तेज गति से गाड़ी चलाते हैं और वहीं उनके सामने जो भी आता है, उसे ठोकर मारकर निकल जाते हैं। ऐसे में पुलिस के सामने आरोपियों को पकड़ने व मवेशियों को बरामद करने की चुनौती थी।
एसपी शशि मोहन सिंह ने ऐसे में विशेष तकनीक से गाड़ी को पंक्चर कराया। आज की कार्रवाई में भी पिकअप वाहन की गति तकरीबन 80 से 90 थी, जो पंक्चर होने के बाद आगे कुछ देर जाकर रुक गई। पुलिस द्वारा उक्त वाहन से नौ मवेशी बरामद किया गया।