RAIGARH. जिले के धरमजयगढ़ में पदस्थ डिप्टी रेंजर संजय तिवारी की एक युवक ने बोलेरो गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी। घटना के बाद बोलेरो चालक युवक फरार हो गया। प्रथम दृष्टया पुलिस ने इसे सामान्य हादसा समझा लेकिन जब मामले की जांच की गई तो मामला हिट एंड रन का निकला। पुलिस सीसीटीवी फुटेज में गाड़ी नंबर के आधार पर चालक तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक का नाम बसंत कुमार यादव है और वह धरमजयगढ़ के बेहरापारा में रहता है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी चालक ने पुरानी रंजिश के चलते डिप्टी रेंजर की हत्या करने की बात कबूल की है। दरअसल, 16 मई की देर शाम धरमजयगढ़ में पदस्थ डिप्टी रेंजर संजय तिवारी कृषि उपज मंडी के पास बुरी तरह घायल अवस्था में मिला था।
परिजनों ने डिप्टी रेंजर को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
शुरुआती दौर में यह सामान्य हादसा लगा, लेकिन पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो हादसे में प्रयुक्त बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 13 यू ई 0377 का पता चला। पुलिस जब जांच करते हुए उसके चालक तक पहुंची तो उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगी। जिसके बाद सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल की।
आरोपी ने बताया कि डिप्टी रेंजर संजय तिवारी के साथ उसका पुराना पारिवारिक विवाद था। गुरुवार की देर शाम जब उसने डिप्टी रेंजर को धर्मजयगढ़ रोड में अकेले बाइक पर जाते देखा तो उसने बोलेरो गाड़ी से उसका पीछा किया और गाड़ी उस पर चढ़ा दी। जब उसने देखा कि पहले ठोकर में ड्यूटी रेंजर को ज्यादा चोटें नहीं लगी है तो उसने फिर से गाड़ी को बैक कर उसे रौंद दिया और फरार हो गया।
हालांकि कुछ दूर दूरी पर सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध बोलेरो वाहन को जाते देख पुलिस को शक हुआ और उस आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची। पुलिस ने जब जांच की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी बसंत कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त बोलेरो वाहन भी पुलिस ने जप्त किया है मामले में पुलिस जांच कर रही है।