BILASPUR. जब भी घर में चोरी की घटनाएं होती है। लोग अपने परिवार को छोड़कर अन्य लोगों पर संदेह करते हैं। लोगों को लगता है कि अपना नाते-रिश्तेदार क्यों चोरी करेगा। विश्वास रखते है और उनको घर का ही सदस्य मानते है और यहीं वजह होती है कि उन्हें अपने घर में रख लेते हैं। ऐसा ही एक मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहां पर ढाबा संचालक ने अपनी मौसी के बेटे को न सिर्फ काम पर रखा बल्कि उसे रहने के लिए जगह भी दी। लेकिन उसने विश्वास घात किया और घर के अलमारी में रखे गहने-जेवर लेकर भाग गया। घर में जब इस बात का पता चला तो पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने आरोपित युवक को धर दबोचा।

बता दें, मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जितेन्द्र खांडेकर ग्राम मोहतरा में रहते हैं। उन्होंने शिकायत की है कि वे एनएच 49 हाईवे के किनारे ग्राम होता चौक के पास जतना ढाबा का संचालन करता है। वहां वह परिवार के साथ रहता है।

उन्होंने ढाबा में अपने मौसी के लड़के पामगढ़ निवासी देव सिंह दिनकर को करीबन 8 महीने पहले अपने पिता की देखभाल व ढाबा में कामकाज करने के लिए रखा था। 18 मई को पीड़ित की मां वैवाहिक कार्यक्रम में जाने के लिए तैयार हो रही थी। उसने अपने गहने पहनने के लिए अलमारी खोला तो वह देखी की अलमारी में न तो गहना था और न ही उसमें रखे जमीन बिक्री से मिले 3 लाख गायब है।

उसने अपने बेटे को बताया तब उसने देखा कि उनकी मौसी का लड़का देव भी गायब है। तब पुलिस में शिकायत कर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामले को जांच में लिया। पुलिस ने टीम तैयार कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा एवं उप पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह के दिशा निर्देश पर आरोपियों व संदेहियों पर पूछताछ की।

वहीं इसी बीच मुखबीर से सूचना मिली की संदेही देवसिंह दिनकर उर्फ घोमो अपने मूल निवास ग्राम पामगढ़ में छिपा है। पुलिस ने तत्काल वहां पर दबिश दी और आरोपित को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर उसने अपराध करना स्वीकार किया। उसके पास से 3 लाख 50 हजार के जेवर व नगदी 79000 हजार जब्त किया।

वहीं आरोपी ने 3 लाख में से 17000 का मोबाइल लेना बताया, 400 रुपये का बैग, 250 रुपये का जूता खरीदना बताने पर आरोपी से सभी समान को कब्जे में लिया। वहीं अन्य 3 लाख कैश के विषय में बताया कि बैग में रखकर शराब भट्टी में उसने शराब पी तथा नशे की हालत में शेष रकम के बारे में जानकारी नहीं होना बताया। आरोपी को गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।




































