BILASPUR. चकरभाठा स्थिति एयरपोर्ट में नियमित उड़ान के लिए एक ओर लगातार मांग की जा रही है। प्रशासन हर तरह की व्यवस्था होने की बात कहता है। इसी बीच अलायंस एयर का एक कारनामा सामने आया। इसमें मंगलवार की शाम दिल्ली से बिलासपुर आने वाली फ्लाइट में यात्रियों को तो लेकर आ गए लेकिन सामान दिल्ली में ही छोड़ दिया। इससे यात्रियों में काफी नाराजगी रही। वहीं कंपनी ने उड़ान भरने आ रही दिक्कतों का हवाला देते हुए यात्रियों को शांत कराया।
बता दें, बिलासा बाई केवटिंन एयरपोर्ट में अभी गिने-चुने फ्लाइट ही चल रही है। इसमें दिल्ली के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की सुविधा है। शहर से दिल्ली जाने वाले इस सुविधा का लाभ भी ले रहे है। मंगलवार की शाम अलायंस एयर ने यात्रियों को बिलासपुर तक तो पहुंचा दिया लेकिन पैसेंजर्स के लगेज को फ्लाइट में चढ़ाना ही भूल गए।
यात्री जब लगेज लेने का इंतजार कर रहे थे तब उन्हें इस बात का पता चला। लगेज नहीं मिलने पर हंगामा भी किया। इसके बाद अलायंस एयर कंपनी ने दूसरे दिन यानी की बुधवार को यात्रियों को लगेज देने की बात कही। तब जाकर मामला शांत हुआ।
क्या है पूरा मामला पढ़ें
मंगलवार को अलायंस एयर कंपनी की फ्लाइट में बिलासपुर के लिए 66 यात्री सवार हुए। सभी यात्री अपना बोर्डिंग पास बनवा एयरपोर्ट में चेक इन किया। इसके बाद फ्लाइट भी अपने तय समय पर उड़ान भरी और शाम को यात्रियों को बिलासपुर एयरपोर्ट पहुंच गई।
बिलासपुर एयरपोर्ट में उतरने के बाद सभी यात्रियों ने अपने-अपने सामान के लिए इंतजार किया। तब उन्हें पता चला कि उनका लगेज दिल्ली में ही छूट गया है।
इतना सुनते ही यात्री भड़क गए और हंगामा मचाया। यात्रियों के द्वारा हंगामा मचाने पर अलायंस एयर कंपनी ने उन्हें उड़ान भरने में आ रही दिक्कत की बात कहीं और उन्हें एक दिन बाद उनके लगेज देने की बात कहकर मामले को शांत किया।