BILASPUR. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत प्रदेश में 7 सीटों पर मतदान होने हैं। मतदान 7 मई को होना है। प्रचार का अंतिम दौर भी खत्म हो चुका है। वहीं शराब प्रेमियों के लिए भी एक बुरी खबर है। चुनाव के चलते सरकार ने दो दिनों तक ड्राई डे घोषित किया है।
बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रदेश में तीन चरण में मतदान होने हैं। पहले व दूसरे चरण के मतदान तो हो चुके हैं। अब बाकि बचे 7 संसदीय सीटों पर मतदान 7 मई को तीसरे चरण में होना है।
लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने 5 से 7 मई को ड्राई डे घोषित किया है। ड्राई डे होने के कारण शराब प्रेमियों को देा दिनों तक शराब नहीं मिलेगी। अब शराब की दुकाने चुनाव के बाद यानी के 8 मई को खुलेंगी।
यह आदेश रायपुर सहित दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा लोकसभा क्षेत्रों के लिए लागू रहेगा।
48 घंटे तक रहेगा बंद
जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव के मुताबिक चुनाव के दो दिन पूर्व ही ड्राई डे का आदेश जारी किया है। इसके तहत सभी मदिरा दुकान बंद रहेंगी। वहीं यदि इस दौरान कोई मदिरा बेचता पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान देशी-विदेशी मदिरा परिवहन पर भी बैन लगाया गया है। परिवहन करते पकड़े जाने पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मतदान पूर्ण होने तक करना होगा इंतजार
शासन की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि वोटिंग से 48 घंटे पहले यानी की 5 मई शाम से मदिरा दुकानें बंद होंगी।
जो 7 मई तक बंद रहेंगी। इसलिए अब शराब प्रेमियों को शराब पीने के लिए दो दिनों तक इंतजार करना होगा।