BALRAMPUR. बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत चांदो के कन्दरी में स्थित प्राचीन राम मंदिर में आयोजित 9 कुंडीय राम महायज्ञ में 4 दिनों के भीतर 80 परिवार की घर वापसी हो गई है। कथा वाचक आचार्य सतानंद महाराज की अगुवाई में यहां महायज्ञ किया जा रहा है। उनके ही प्रयास से 80 परिवारों ने हिन्दू धर्म में वापसी कर लिया है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य 200 परिवारों को घर वापसी कराना है।
कन्दरी में स्थित प्राचीन राम मंदिर में 4 दिन पहले से 9 कुंडीय रामयज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमे कई साधु संत पहुंचे हुए हैं। इस दौरान कथावाचक आचार्य सतानंद महाराज की अगुवाई में यहां हिन्दू धर्म से भटके लोगों का घर वापसी का कार्य कराया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार 4 दिनों के भीतर राम कथा और महायज्ञ से प्रभावित होकर 80 परिवारों ने घर वापसी कर लिया है और उनकी फिर से हिन्दू धर्म में वापसी हो गई है।
इस मामले में आचार्य सतानंद महाराज ने कहा कि अभी यज्ञ की पूर्णाहुति को 3 दिन बचे हैं। ऐसे में उनका लक्ष्य 200 परिवारों को घर वापसी कराना है।
सतानंद महाराज ने कहा कि जिन परिवारों की घर वापसी हुई है वो पहले ईसाई धर्म में चले गए थे और स्वेच्छा से बिना किसी लोभ मोह के उन्होंने घर वापसी किया है। उन्होंने यह भी कहा कि घर वापसी का यह कार्य निरंतर चलता रहेगा।