BHILAI. भिलाई की आद़्या पांडे ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भरतनाट्यम में डंका बजाया है। नेपाल में आयोजित शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम में प्रथम पुरस्कार जीतकर भिलाई का नाम रोशन किया है। सीनियर वर्ग में आयोजित इस स्पर्धा में उनकी प्रतिभा से छत्तीगढ़वासी गौरवांवित महसूस कर रहे हैं।
बता दें कि नृत्यति कला क्षेत्रम व नृत्यधाम द्वारा संयूक्त रूप से काठमांडू नेपाल में कंचन कोशी पशुपति महोत्सव ( International Competition in All Dance Form and Music) का आयोजन किया गया। 24 से 26 मई तक आयोजित स्पर्धा में भिलाई की बेटी डीपीएस रिसाली की छात्रा आद्या पांडे ने अपने वर्ग (सीनियर कैटेगरी) में हिस्सा लिया।
उन्होंने शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम में प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर ना केवल अपने स्कूल का अपितु पूरे जिले के साथ-साथ छत्तीसगढ़ का भी नाम रोशन किया है। इनके पिता श्री दिनेश पांडे भिलाई इस्पात सयंत्र के मर्चेंट् मिल मे कार्यरत हैं |
आद्या ने बताया कि विगत कुछ दिनों पूर्व ही उनका सांस्कृतिक स्रोत एवं पशिक्षण केंद्र ( Centre for cultural resources and training, Ministry of culture, GOVT OF INDIA) भारत सरकार द्वारा शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम में जूनियर स्कॉलरशिप 2023 के लिए चयन हुआ है, जो आठ साल तक के लिए रहेगा।