BILASPUR. प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान तीसरे चरण में मंगलवार को हुआ। इसमें प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ व सरगुजा क्षेत्र शामिल रहे। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में शाम पांच बजे तक 66.87 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं प्रत्येक सीट में 50 फीसदी से अधिक रहा है मतदान का प्रतिशत।
बता दें, लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश की कुल 7 सीटों पर मतदान किया गया। इसमें प्रत्येक सीट में 50 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा मतदान का प्रतिशत सुबह से ही रायगढ़ की जनता आगे रही।
अभी तक रायगढ़ में 75.84 प्रतिशत मतदान रहा। वहीं उसके बाद सरगुजा में 74.17 प्रतिशत, कोरबा में 70.60 प्रतिशत, दुर्ग में 67 प्रतिशत, जांजगीर-चांपा में 62.44 प्रतिशत, रायपुर में 61.25 प्रतिशत व बिलासपुर में 60.05 प्रतिशत मतदान का आंकड़ा दर्ज किया गया है।
खराब मौसम का भी पड़ा मतदाताओं पर असर
बता दें, प्रदेश में मतदान की प्रक्रिया चल रही थी। उसी बीच मौसम अचानक से बदल गया। तेज-आंधी व हल्की बारिश की स्थिति बन गई। इस वजह से बहुत से मतदाता मतदान करने से चूक भी गए।
बिलासपुर सबसे पीछे
निर्वाचन आयोग आंकड़ों के मुताबिक अभी तक सबसे ज्यादा रायगढ़ में वोट का प्रतिशत 75.84 दर्ज किया गया है।
जबकि वीआईपी क्षेत्र माना जाने वाला बिलासपुर क्षेत्र मतदान प्रतिशत 60.05 ही रहा। जो प्रदेश के सभी सीटों से कम दर्ज किया गया है।
बिलासपुर विधानसभा के संसदीय क्षेत्र में वोट का प्रतिशत
बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 6 विधानसभा क्षेत्र आते है। सभी को मिलाकर 60.05 प्रतिशत मतदान रहा।
वहीं इन क्षेत्रों में कोटा में 58.60 प्रतिशत, तखतपुर में 63.12 प्रतिशत, बिलासपुर में 54.57 प्रतिशत, बिल्हा में 63.80 प्रतिशत, बेलतरा में 61.69 प्रतिशत, मस्तूरी में 53.40 प्रतिशत, मुंगेली में 63.17 प्रतिशत व लोरमी में 62.77 प्रतिशत मतदान का प्रतिशत रहा।