BIJAPUR. बीजापुर के पिड़िया इलाके में नक्सली मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर हो गए हैं। उनके शव भी बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ खत्म हो गई है, सर्चिंग जारी है। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के दो जवानों के घायल होने की खबर भी है। सीएम साय ने इसे पुलिस की बड़ी सफलता बताया है।
वहीं मुठभेड़ स्थल पर मौके पर सुकमा बीजापुर और दंतेवाड़ा की डीआरजी कोबरा की टीम मौजूद है। 210 बटालियन और एसटीएफ के जवानों की सर्चिंग जारी है। मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और हथियार भी बरामद हुए हैं। मुठभेड़ स्थल पर जवानों से सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा एसपी सम्पर्क में हैं।
बता दें कि इसके पहले बीजापुर में मुठभेड़ में 5 से 6 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही थी। जिसमें नक्सलियों की कमेटी में DKSZC, DVCM, ACM कैडर के बड़े नक्सली लीडर शामिल होने की सूचना मिली थी। डीआरजी और कोबरा 210 बटालियन की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली है। बहरहाल मारे गए नक्सलियों में कौन कौन नक्सली लीडर शामिल हैं ये तो शिनाख्त होने के बाद ही पता चलेगा।
बताया गया था कि सुकमा बीजापुर दंतेवाड़ा डीआरजी के जवान समेत करीब 900 से अधिक जवानों ने नक्सली लीडरों के टीम को घेर लिया है। बहरहाल ग्राउंड ज़ीरो पर जारी मुठभेड़ के चलते आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। जिले के गंगालूर थाना इलाके में पिडिया के जंगलों में नक्सली की मौजूद होने की सूचना मिलते ही दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सयुक्त डी आर जी, एस टी एफ और crpf की टीम उस पीडिया के जंगलों की ओर निकली थी।
सीएम साय ने दी बधाई
छत्तीसगढ़ में आज सुरक्षाबलों को फिर एक बड़ी कामयाबी मिली है। बीजापुर में नक्सलियों संग हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है। जिस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जवानों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कहा कि आज बीजापुर जिले के गंगालूर क्षेत्र के पीडिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में हमारे सुरक्षाबलों को भारी सफलता मिली है।
मुठभेड़ समाप्त हो चुका है, 12 डेडबॉडी नक्सलियों के मिले हैं। मैं इसके लिए सुरक्षाबलों को, अधिकारियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। जब से हम लोग सरकार में आए हैं, नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और गृहमंत्री अमित शाह चाहते हैं कि प्रदेश से नक्सलवाद समाप्त हो। डबल इंजन की सरकार होने के कारण इसका लाभ हमको मिल रहा है।