BILASPUR. अक्सर ही सुविधाओं के अभाव में गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान समस्या का सामना करने की खबर तो हमने कई बार पढ़ी है, लेकिन बिलासपुर के बिरकोना क्षेत्र में एक महिला ने अस्पताल ले जा रहे डायल 112 में ही बच्चे को जन्म दिया। बच्चे की किलकारी डायल 112 के वाहन में ही गूंज उठी। महिला व बच्चे दोनों ही सुरक्षित है। डिलवरी भी सुरक्षित हुई है।
बता दें, बिरकोना क्षेत्र से डायल 112 में गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने मितानिन ने कॉल किया। लगभग 12 मिनट के समय में डायल 112 मदद के लिए बिरकोना पहुंची।
गर्भवती महिला को वाहन में बैठाया गया। वाहन अस्पताल की ओर चल पड़ी तभी महिला को प्रसव पीड़ा बहुत ज्यादा होने लगी।
तब डायल 112 के ड्राइवर दीनबंधु ने अपने सूझ-बूझ से तुरंत ही वाहन रोका और डिलवरी के लिए जरूरी सामान लाकर दिया।
कुछ महिला व मितानिन की सहायता से वाहन में ही डिलवरी हो गई। बच्चा व मां दोनों ही सुरक्षित है।
डिलिवरी के तुरंत बाद ही महिला व बच्चे को अस्पताल ले जाया गया ताकि प्राथमिक जांच हो सके।
परिजनों ने सराहा डायल 112 के कार्य को
इमरजेंसी कंडिशन में इस तरह से डायल 112 के द्वारा लोगों की मदद की जाती है।अब डिलिवरी के इस घटना से घर वालों ने पुलिस व डायल 112 के कार्यप्रणाली की सराहना की।
इतना ही नहीं जब इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को हुई तो उन्होंने डायल 112 के स्टॉफ की प्रशंसा की।