BALRAMPUR. छत्तीसगढ़ में एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव का प्रचार प्रसार चल रहा है। वहीं बलरामपुर जिले में लोग अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता आज कुसमी पहुंचे हुए थे, जहां ग्रामीणों ने उनके गाड़ी के सामने बैठकर प्रदर्शन किया और सड़कों को जल्द बनाये जाने की मांग की।
दरअसल, आपको बता दें कि जिले के कुसमी से सामरी मुख्य मार्ग के निर्माण कार्य की स्वीकृति बीते 2021-22 में हुआ था। लेकिन आज तक कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है,
जिससे लोक निर्माण विभाग बलरामपुर रामानुजगंज के कार्यपालन अभियंता की घोर लापरवाही सामने आयी है। जिसके फल स्वरूप कुसमी व सामरी की आम जनता को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने कहा कि सड़क खराब होने के कारण आये दिन यहां हादसे हो रहे हैं। इस मार्ग से प्रतिदिन बॉक्साइट लोड सैकड़ों ट्रक गुजरती हैं। इतना ही नहीं खराब सड़क के कारण यातायात में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इसके अलावा सामरी से चांदो मार्ग की भी हालत बेहद खराब है। स्थानीय लोगों ने इन सभी मुद्दों को लेकर प्रमुख अभियंता के समक्ष प्रदर्शन किया और ज्ञापन भी सौंपा। ग्रामीणों के विरोध के बाद प्रमुख अभियंता के.के.टिपरी ने जल्द ही व्यवस्था सुधारने और चुनाव के बाद काम शुरू करने की बात कही है।