BHILAI. भिलाई में आयोजित जेपी नड्डा की सभा में पूर्व सांसद वासुदेव चंद्राकर की बहू शैलजा चंद्राकर ने बीजेपी की सदस्यता लें ली। साथ ही छत्तीसगढ़ी कलाकार प्रकाश अवस्थी ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है। दोनों को जेपी नड्डा ने पार्टी का गमछा पहनाकर सदस्यता दिलाई।
दूसरे चरण के चुनाव के लिए अब स्टार प्रचारकों ने कमान अपने हाथों में ले ली है। अलग-अलग लोकसभा सीटों में स्टार प्रचारक लगातार जनसभा कर अपने प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बना रहे हैं।
इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे। उन्होंने भिलाई में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान कई लोगों ने भाजपा का दामन थामा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी को गमछा पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई।
लोकसभा चुनाव दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है। वहीं छत्तीसगढ़ में लगातार सियासी घमासान मचा हुआ है। आए दिन गई नेता पदाधिकारी दल बदल रहे हैं।
इसी बीच खबर आ रही है कि पूर्व सांसद वासुदेव चंद्राकर की बहू शैलजा चंद्राकर ने आज बीजेपी में शामिल हो गई है। साथ ही छत्तीसगढ़ी कलाकार प्रकाश अवस्थी ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है।
बीजेपी में प्रवेश करने के बाद शैलजा चंद्राकर ने कहा कि ‘बीजेपी मेरा मायका है और अब मैं मायके आ चुकी हूं’। बता दें कि पूर्व सांसद वासुदेव चंद्राकर को छत्तीसगढ़ की राजनीति का चाणक्य माना जाता है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी वासुदेव चंद्राकर को अपना राजनीतिक गुरु मानते हैं।
दरअसल, आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीजेपी नड्डा छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। वे आज भिलाई में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ी फिल्म के अभिनेता प्रकाश अवस्थी और
पूर्व सांसद वासुदेव चंद्राकर की बहू शैलजा चंद्राकर ने बीजेपी में प्रवेश किया है। बीजेपी में प्रवेश करने के बाद शैलजा चंद्राकर ने कहा कि ‘बीजेपी मेरा मायका है और अब मैं मायके आ चुकी हूं’।