BILASPUR. चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद सामान व जेवर बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे दो युवक को पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपित के कब्जे से चोरी के जेवर और सिलाई मशीन भी जब्त की गई है। आरोपित युवकों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
बता दें, मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक पुलिस चोरी की घटना में जांच में जुटी हुई थी।
इसी दौरान उन्हें सूचना मिली की दो युवक चोरी के जेवर व सिलाई मशीन को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है। पुलिस ने दोनों ही युवकों को घेराबंदी कर धर दबोचा।
इसमें से एक गोपाल धुरी उम्र 28 वर्ष निवासी बन्नाक चौक, दूसरा युवक कन्हैया उर्फ बिल्लू दिवाकर उम्र 30 वर्ष जांजगीर-चांपा रोहदा निवासी को पकड़ा है।
युवकों ने चोरी की घटना अंजाम देने व सामान रखे जगह के विषय में बताया। पुलिस ने सामान जब्त कर दोनों को जेल भेज दिया है।
पूछताछ में स्वीकारा चोरी करना
पुलिस ने दोनों ही युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की। उनसे जेवर व सिलाई मशीन के विषय में पूछा तो दोनों ही गोल-मोल जवाब दे रहे थे।
सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने एक महीने पहले बन्नाक चौक में रहने वाले अमृत राव के मकान में चोरी करना बताया।
उन्होंने चोरी के जेवर को साकिब उर्फ केपी दिल्ली वाले के पास बेचने की बात बताई। वहीं कुछ जेवर व सामान खुद के पास होने की बात भी स्वीकार की।