BHILAI. राष्ट्रीय सर्व ब्राम्हण समाज की बैठक सेक्टर-6 में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष लक्ष्मीकांत तिवारी ने की। बैठक में परशुराम जयंती समारोह के संबंध में चर्चा की गई। इतना ही नहीं लोक सभा चुनाव के विषर्य में भी सदस्यों ने विचार रखे। साथ ही लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प भी लिया।
बता दें, राष्ट्रीय सर्व ब्राम्हण समाज ने भगवान परशुराम की जयंती समारोह के तैयारी के संबंध में बैठक आयोजित की। बैठक में भगवान परशुराम की जयंती पर कई कार्यक्रम अनुष्ठान करने पर चर्चा हुई।
अध्यक्ष लक्ष्मीकांत तिवारी ने कहा कि भगवान परशुराम की जयंती के अवसर पर सेक्टर-6 में 10 मई को विधि-विधान से पूजा-अर्चना व यज्ञ अनुष्ठान सुबह नौ बजे से किया जाएगा।
इसके बाद भंडारा का आयोजन होगा। उन्होंने समाज के लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि सभी इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए।
इस दौरान लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान के विषय में बातें की। 7 मई को होने वाले मतदान में समाज के लोगों को सक्रिय रूप से मतदान करने का आह्वान किया।
साथ ही देश में अच्छी सरकार लाने का संकल्प लिया। इसके अलावा उपस्थित सदस्यों ने मतदान का संकल्प लिया।
इस अवसर पर अरविंद पांडेय, सीपी शर्मा, अरविंत तिवारी, प्रदीप भट्टाचार्य, राधाकांत पांडेय, अरूण पंडा, नरेश चौरे, ज्योति शर्मा, स्वीटी कौशिक,
अनुपमा शुक्ला, प्रमिला दुबे, श्रीनिवास मिश्रा, रमेश शर्मा, केडी पांडेय, सर्वेश तिवारी, मनीष तिवारी, मनीष पांडेय, रोहित मिश्रा, ओमप्रकाश शर्मा, लता मिश्रा, लक्ष्मीनारायण विस्वा सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।