RAIPUR. छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण का मतदान निपटने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अब दूसरे और तीसरे चरण के मतदान के लिए युद्ध स्तर की तैयारी शुरू कर दी है । स्टार प्रचारकों के लगातार दौरे बन रहे हैं । भाजपा ने अपने सबसे बड़े स्टार प्रचारकों के दौरे में पीएम मोदी और सीएम योगी के दौरे तय कर दिए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 और 24 को छत्तीसगढ़ में चुनावी प्रचार करेंगे। 23 अप्रैल को शक्ति और धमतरी में चुनावी सभा लेंगे। वहीं 24 अप्रैल को अंबिकापुर में पीएम की सभा होगी।
इस प्रकार लगातार 2 दिन मोदी सभाओं संबोधित को करेंगे। तीनों जगहों में सभा की तैयारी शुरू हो चुकी है। पीएम मोदी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में लेंगे चुनावी सभा
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 21 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में तीन चुनावी सभा होगी । वे एक के बाद एक राजनंदगांव , कोरबा और बिलासपुर में चुनावी सभा लेंगे । निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार योगी आदित्य नाथ 11.45 बजे को लखनऊ से रायपुर पहुंचेंगे ।
एयरपोर्ट से रवाना होकर 12. 25 बजे को राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के कुमारदा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे । वहां से रवाना होकर 2:30 बजे कोरबा पहुंचेंगे वहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगे ।
कोरबा से निकलकर 3.50 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे वहां भी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे । बिलासपुर से निकलकर रायपुर आएंगे और यहां से 5:20 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे ।