BILASPUR. फोटो एडिट कर सोशल मीडिया में अपलोड करने के कई मामले सामने आते हैं। वहीं एक मामला शहर में भी सामने आया है। इसमें फोटो किसी महिला की नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह की फोटो को एडिट कर भगवान का रूप दिया। इतना ही नहीं इन दोनों के फोटो के बीच में एक महिला की अश्लील फोटो भी डाल दी। फिर से अपलोड कर दिया गया। इसकी शिकायत भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी ने सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने धारा 153 ए के तहत मामला दर्ज कर जाच शुरू कर दी है।
बता दें, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया में अपलोड किया गया। फोटो को भगवान रूप दिया गया और एक महिला की अश्लील फोटो भी साथ में लगाई है।
इस मामले की शिकायत भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी धनंजय गोस्वामी ने पुलिस में की है। शिकायत में बताया कि फेसबुक पर सूर्या कश्यप नाम के आइडी से आपत्तिजनक पोस्ट की गई है।
इस पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर को एडिट कर भगवान का रूप दिया गया है। इनके बीच में एक महिला की आपत्तिजनक फोटो लगाई गई है।
इस फोटो के इंटरनेट मीडिया में प्रसारित होते ही कई लोगों ने धार्मिक भावनाएं आहत होने की शिकायत की। भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने साइबर सेल के सहारे आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले की तलाश शुरू कर दी है। शिकायत में यह भी बताया गया है कि जिस आइडी से आपत्तिजनक पोस्ट की गई है।
उसमें कांग्रेस नेताओं के साथ युवक की तस्वीरें है। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित प्रदेश और जिले के नेताओं के साथ युवक नजर आ रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेसी मानसिकता के लोग राजनीति से प्रेरित होकर देवी-देवताओं का अपमान कर रहे है। इस पोस्ट को अपलोड करने वाले युवक पर जल्द से जल्द कार्रवाई कर गिरफ्तार करने की मांग भी की गई है।