TEC NEWS. व्हाट्सएप ने लगातार नए फीचर से अपने यूजर्स को काफी प्रभावित किया है। यहीं कारण है कि व्हाट्सएप यूज करने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है। वहीं अब व्हाट्सएप ने एक बार फिर से चैट्स के लिए नया फीचर शुरू किया है। इसकी अभी तक टेस्टिंग चल रही थी लेकिन अब इसे सभी यूजर्स के लिए शुरू कर दिया है। इस फीचर के लिए यूजर्स के पास लेटेस्ट वर्जन होना जरूरी है।
लेटेस्ट वर्जन में यूजर्स को नए फीचर को यूज करने मिलेगा। लेटेस्ट वर्जन में यूजर्स को मेन स्क्रीन के सबसे ऊपर में तीन नए टैब्स दिखाई देंगे।
ये टैब्स ऑल, अनरीड, और ग्रुप्स वाले होंगे। इससे व्हाट्सएप यूजर्स आसानी से अनरीड और ग्रुप कन्वर्सेशन्स को खोज पाएंगे। नए फीचर्स से व्हाट्सएप यूजर्स की तो मौज हो गई है। लगातार अपडेट ने अन्य मैसेंजिंग एप को काफी पीछे छोड़ दिया हैं।
जान लें क्या है चैट फिल्टर्स
व्हाट्स में चैट फिल्टर में ऑल, अनरीड व ग्रुप्स तीन तरह के ऑप्शन दिया जा रहा है। ऑल में ऐप का डिफाल्ट व्यू है जहां सभी व्हाट्सएप चैट्स दिखाई देंगे। इनमें अनरीड और ग्रुप मैसेज शामिल होंगे।
अनरीड में उन मैसेज को खोज पाएंगे जिन्हें आप मिस कर गए या आपने न पढ़ा न हो। इसी तरह ग्रुप्स में आप सभी ग्रुप चैट्स को एक ही जगह पर खोज पाएंगे। आपको यहां कम्युनिटीज के सब ग्रुप भी देख पाएंगे।
ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल
चैट फिल्टर्स का इस्तेमाल करने से पहले यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर में जाएं और व्हाट्सएप के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट कर लें।
इसके बाद मेन स्क्रीन पर जाएं फिर यहां सभी चैट्स के ऊपर तीन नए टैब्स नजर आएंगे। इसके बाद अनरीड टैब या ग्रुप टैब पर टैप कर उस तरह के चैट्स को देख पाएंगे।
चैट फिल्टर्स के माध्यम से आप व्हाट्सएप कन्वर्सेशन्स को बहुत अच्छे ऑर्गेनाइज कर पाएंगे। साथ ही अनरीड मैसेज को आसानी से खोज भी पाएंगे।