TEC NEWS. व्हाट्सएप दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला एप है। इस एप में आ रहे लगातार अपडेट इसकी लोकप्रियता को और भी बढ़ा रहे है। अभी तक स्टेटस, फोटो शेयर व वीडियो काॅल जैसे कई फीचर्स में अपडेट किया है। वहीं अब डाॅक्यूमेंट शेयर को लेकर नया फीचर ला रहा है जो यूजर्स के लिए काफी यूजफूल होगा। वर्तमान में व्हाट्सएप पर एक फोटो या फिर वीडियो को डाॅक्यूमेंट के तौर पर शेयर करते है तो रिसीवर इसे तब तक नहीं देेख पाएगा जब तक कि वह इसे डाउनलोड न करे ले। इसी समस्या से यूजर्स को छुटकारा मिलेगा।
जानकारी के मुताबिक व्हाट्सएप एक ऐसे फीचर पर भी काम कर रहा है जो काॅन्टेक्टस को चैट करने का सुझाव देगा। वर्तमान में डाॅक्यूमेंट से जुड़े इस फीचर को अपडेट करने से यूजर्स को काफी सहोलियत होगी।
इससे कोई भी व्यक्ति बिना डाउनलोड करे भी फोटो वीडियो को देख पाएगा। पहले ये फीचर केवल एंड्रायड में उपलब्ध होने की जानकारी थी लेकिन अब इसे आईओएस यूजर्स को भी उपलब्ध कराया जाएगा।
चल रही है टेस्टिंग
जानकारी के मुताबिक व्हाट्सएप के लिए एक नए फीचर की टेस्टिंग की जा रही है। मैसेंजिंग एप डाॅक्यूमेंट प्रीव्यू शामिल करने को लेकर अभी तक विचार ही किया जा रहा है।
जब भी यूजर्स एक डाॅक्यूमेंट शेयर करेंगे तब इसे खेलने से पहले इसकी एक छोटी सी तस्वीर दिखाई देगी। यह सिर्फ एक झलक की तरह है और इससे चैट में सही डाॅक्यूमेंट को खोजना आसान हो जाएगा।
काफी यूजफूल होगा यूजर्स के लिए
इस नए फीचर को यूजर्स के लिए काफी यूजफूल माना जा रहा है। इसमें बिना समय गवाएं ही आसानी से जरूरी डाॅक्यूमेंट को खोज सकते है।
वहीं अपने यूज के मुताबिक ही डाॅक्यूमेंट को डिलीट करना व सेव करना दोनों ही आसान होगा। इस फीचर का यूज सबसे ज्यादा उस समय होगा जब विशेष रूप से हम फोटो या वीडियो को शेयर करेंगे।
क्योंकि प्रीव्यू में डाॅक्यूमेंट को खोले बिना उसके कंटेंट को समझ भी पाएंगे।