BILASPUR. अपराधी वारदात को कई तरह से अंजाम देते है। लूट की घटनाएं अक्सर ही दूसरों का नाम लेकर की जाती है। वहीं बिलासपुर में एक घटना सामने आयी है। इसमें चोरों ने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए खुद को पुलिसकर्मी बताया और मारपीट के बाद युवकों से मोबाइल व रुपये लूट लिए। पीड़ित युवकों ने इसकी शिकायत पुलिस में की है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बता दें, लिंगियाडीह के अपोलो अस्तपाल रोड में रहने वाले जैकी कुमार साहू रोजी-मजदूरी का काम करते है। रविवार की सुबह लगभग साढ़े चार बजे वे अपने दोस्तों रितेश यादव और डीगा मानिगपुरी के साथ घूमने के लिए निकले थे। बाइक सवार युवक मंदिर चैक के पास पहुंचे थे।
इसी दौरान पल्सर में सवार दो लोगों ने उन्हें रोक लिया। उन्होंने जैकी और उनके साथियों को बाइक पर तीन सवारी होने की बात कहते हुए धमकाना शुरू कर दिया। इसी बीच एक व्यक्ति ने युवकों की बाइक से चाबी निकाल ली।
दूसरे व्यक्ति ने युवकों को गांजा रखे होने की बात कहते हुए तलाशी शुरू कर दी। जैकी के जेब से 150 रुपये मिले और मोबाइल को दूसरे व्यक्ति ने अपने पास रख लिया। इसके बाद तीनों को लेकर सिविल लाइन थाने के सामने आ गए।
यहां पर उन्होंने जैकी और उसके साथियों से 20 हजार रुपये की मांग करने लगे। कुछ देर वहां खड़े रहने के बाद उन्हें धमकाते हुए मध्यनगरी चैक तक ले आए तब तक करीब छह बज चुके थे। लोगों की चहल-पहल बढ़ने पर बदमाशों ने जैकी और उनके साथियों को धमकाया। इसके बाद वे भाग निकले।
बदमाशों के भागने के बाद जैकी और उसके साथी सीधे सिविल लाइन थाने पहुंचे। थाने में उन्होंने घटना की शिकायत की। इस पर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया है। प्राथमिक जांच के दौरान पुलिस ने दो संदेहियों को हिरासत में लिया है। उसने घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
सुबह घूमने जाने वाले सतर्क रहे
चोरों का गिरोह लूट व चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए तैयार रहते है। शहर में सुबह के समय मार्निंग वाक के दौरान कई घटनाएं लूट की हो रही है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहना चाहिए और किसी भी अंजान की बातों में आने से बचना चाहिए।