PENDRA. कोरबा लोकसभा को लेकर कांग्रेस ने पूरी जोर आजमाईश लगा दी है। साल 2023 विधानसभा चुनाव में जेसीसीजे पार्टी से प्रत्याशी रहे गुलाब सिंह राज सहित पार्टी के कई नेताओं को कांग्रेस में प्रवेश कराया है।
आज कोरबा सांसद व वर्तमान कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के पति और छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने मरवाही विधानसभा का दौरा किया। कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाते हुये यहां गौरेला में आयोजित चुनावी सभा में साल 2023 में हुये विधानसभा चुनाव में जेसीसीजे पार्टी से प्रत्याशी रहे गुलाब सिंह राज सहित पार्टी के कई नेताओं को कांग्रेस प्रवेश कराया। माना जाता है कि मरवाही सीट में गुलाब राज के कारण ही कांग्रेस के विधायक डॉ के के ध्रुव चुनाव हारे थे।
इसके अलावा कई स्थानीय ग्रामीण भाजपा कार्यकर्ताओं को महंत ने लाईट गुल होने के कारण अंधेरे में ही कांग्रेस की सदस्यता मोबाईल टार्च की रौशनी में दिलायी। वहीं कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान मरवाही जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष अजय राय ने पिछले दिनों जिला कांग्रेस में कार्यकारी अध्यक्ष को नियुक्त किये जाने पर सवालिया निशान खड़ा किया तो वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अशोक शर्मा कार्यक्रम को छोड़कर ही सभा स्थल से घर चले गये। जिनको मनाने की कोशिश जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने किया पर अशोक शर्मा नहीं माने और वापस चले गये।
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुये डॉ चरणदास महंत ने कहा कि इस बार विधानसभा की तरह कोई गलती न होने पाये। अन्यथा पछताने के अलावा कुछ नहीं रह जाएगा। महंत ने कहा कि हमारे लोगों को डरा धमकाकर प्रलोभन देकर भाजपा ज्वाईन करने का दबाव बनाया जा रहा है। जोकि ठीक नहीं क्योकि भाजपा खुद को मजबूूत पार्टी कहती है।
वहीं उन्होने कांग्रेस छोड़कर भाजपा जा रहे नेताओं की उस पार्टी में हो रही दुर्गती को बतलाते हुये कहा कि उनको पार्टी का गमछा पहनाकर फोटो खिंचाकर किनारे कर दिया जा रहा है।
वहीं जेसीसीजे छोड़कर कांग्रेस ज्वाईन करने वाले नेता गुलाब राज ने कहा कि हमने पार्टी से गददारी नहीं किया था बगावत किया था और यदि हमारी बात को तवज्जो दी जाती तो मरवाही में हमारी पार्टी का विधायक होता और अब अपनी शर्तों पर हम वापस कांग्रेस ज्वाईन किये है।
वहीं मीडिया से बात करते हुये चरणदास महंत ने कहा कि मुझे नही लगता कि लोग भूपेश बघेल के कारण कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं बल्कि लोगेां को डरा धमकाकर और दबाव बनाकर भाजपा में प्रवेश करने को मजबूर किया जा रहा है।
आज के कार्यक्रम के दौरान कोरबा लोकसभा चुनाव प्रभारी व कांग्रेस प्रदेश महासचिव प्रशांत मिश्रा, मरवाही के पूर्व विधायक डॉ के के ध्रुव भी मौजूद रहे।