BILASPUR. कुछ दिन पहले शिवलिंग पर हथौड़ा मारकर तोड़ने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने लालच में आकर सोने पाने की इच्छा से आस्था के साथ खिलवाड़ किया और शिवलिंगों को हथौड़े से तोड़ दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद सोना नहीं मिलने पर आरोपित ने खंडित मूर्तियों को तालाब में विसर्जित कर दिया था। पुलिस ने आरोपित के निशान देही पर खंडित मूर्तियों को बरामद कर लिया है।
बता दें, सेलर गांव में आस्था के साथ खिलवाड़ करते हुए किसी ने शिवलिंग को तोड़ दिया था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 9 अप्रैल को जब गांव के लोग नहाने के बाद मंदिर पहुंचे तो सन्न रह गए थे। मंदिर की मूर्ति को किसी ने तोड़ दिया था।
इसके बाद दूसरे मंदिर पहुंचे तो वहां भी यही स्थिति थी। गांव के लगभग दर्जनभर मंदिरों की मूर्तियों को किसी ने तोड़ दिया था। इसके बाद गांव में कोहराम मच गया और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।
इसी बीच गांव के एक व्यक्ति ने सीपत थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि गांव के मंदिरों के शिवलिंग को किसी ने तोड़़ दिया है। पूजा स्थल का अपमान कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।
इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देश पर थाना प्रभारी सीपत व एएसपी ग्रामीण अर्चना झा, उप पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की।
ग्राम सेलर व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाली साथ ही कैंप लगाकर मामले की छानबीन की। विवेचना व पूछताछ में ग्राम सेलर के फलगोपारा निवासी रविराज साहू के द्वारा इस घटना को अंजाम देने के सबूत मिले।
इसके बाद रविराज से पूछताछ की गई। तब उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि शिवलिंग के नीचे सोना-चांदी गड़े होने की जानकारी मिलने पर मंदिरों के शिवलिंग को तोड़-फोड़ कर उखाड दिया लेकिन उसे वहां से कुछ भी नहीं मिला था।
उसके बताए मुताबिक दो शिवलिंग को बरामद किया गया तथा अन्य शिवलिंग व हथौड़ी को गहरे पानी में फेक देना बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।