BILASPUR. लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी जिले में काफी जोर-शोर से चल रही है। तीसरे चरण के मतदान में प्रदेश के सभी संसदीय क्षेत्रों में मतदान होने है। नामाकंन प्रक्रिया व नामवापसी के बाद अब 37 उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे। 37 उम्मीदवार होने के कारण निर्वाचन आयोग को अतिरिक्त बैलेट यूनिट लगाने की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने तैयारी भी शुरू कर दी है। भारत निर्वाचन आयोग से लगभग 1800 बैलेट यूनिट मंगाई है।

बता दें, लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की तिथि 7 मई है। बिलासपुर लोकसभा सीट के लिए कुल 37 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। ऐसे में निर्वाचन आयोग को अतिरिक्त बैलेट यूनिट की जरूरत होगी।

जिला निर्वाचन आयोग ने भारत निर्वाचन आयोग से इसके लिए बात की है। वहीं इससे पूर्व वर्ष 2014 व 2019 के लोक सभा चुनाव में दो ही बैलेट यूनिट के माध्यम से चुनाव हुआ था। इस बार प्रत्याशियों की संख्या अधिक है।

ऐसे में एक अतिरिक्त बैलेट यूनिट लगाई जा रही है। जानकारी के मुताबिक बैलेट यूनिट आने के बाद फर्स्ट लेवल चेकिंग 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक की जाएगी। ये काम लगातार तीन दिनों तक चलेगा।

1684 मतदान केन्द्रों के लिए 1800 बैलेट यूनिट
बिलासपुर लोकसभा सीट के लिए चुनाव के लिए 1684 मतदान केन्द्र बनाए गए है। इन मतदान केन्द्रों में कुल 1800 बैलेट यूनिट के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया को पूरी की जाएगी। बैलेट यूनिट के चेकिंग के बाद जल्द ही वोटिंग के लिए बैलेट यूनिट को तैयार कर लिया जाएगा।

हर बार बढ़ती जा रही है बैलेट यूनिट की संख्या
लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों की संख्या बढ़ रही है। यहीं वजह है कि हर चुनाव में बैलेट यूनिट की संख्या भी बढ़ रही है।पिछले चुनाव के आकड़ों के मुताबिक वर्ष 2004 और 2009 में निवार्चन आयोग ने एक बैलेट यूनिट से चुनाव कराया था।

वहीं वर्ष 2014 व 2019 में दो बैलेट यूनिट लगानी पड़ी थी। 2014 में 19 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी। वहीं इस वर्ष 2024 में कुल 37 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे है।

यहीं वजह है कि इस साल दो के बजाए 3 बैलेट यूनिट की आवश्यकता निर्वाचन आयोग को चुनाव के लिए लगानी पड़ रही है।




































