DHAMTARI. धमतरी प्रवास पर पहुंचे छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा है कि राहुल गांधी के बस्तर दौरे से कोई फर्क नहीं पडने वाला है।
साव ने कहा कि राहुल गांधी को कौन सुनने आयेगा? जनता अब कांग्रेस से बहुत दूर जा चुकी है। वही कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है। कांग्रेस प्रत्याशियों का कांग्रेस के कार्यकर्ता ही विरोध कर रहे हैं।
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि राहुल गांधी को जवाब देना होगा कि बीते पांच सालों में छत्तीसगढ का कितना विकास हुआ है? बता दें कि डिप्टी सीएम अरूण साव लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने धमतरी पहुंचे हैं।
जहां धमतरी के स्थानक भवन में आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान अरूण साव ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
साव ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने तेजी से विकास किया है। जबकि कांग्रेस ने सिर्फ देश को लूटने का काम किया है। साथ ही दावा किया कि छत्तीसगढ के सभी 11 लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत होगी और देश में 400 पार भाजपा की सरकार बनेगी।
वहीं दुर्ग जिले के कुम्हारी में बस खाई में गिरने से केडिया डिस्टलरी कंपनी के 13 कर्मचारियों की मौत हो गई हो गई। साथ ही कई कर्मचारी घायल हो गए हैं। इस घटना को लेकर धमतरी प्रवास पर पहुंचे डिप्टी सीएम अरूण साव ने कहा कि सरकार सभी पीड़ित परिवारों के साथ है।
साथ ही कहा कि शासन प्रशासन की टीम तत्काल वहां जाकर लोगों को राहत देने का काम किया है। उन्होंने बताया कि यह घटना काफी दर्दनाक है और घटना को लेकर हमारी सरकार ने मजिस्ट्रेट जांच कराने का आदेश दे दिया है।