RAIPUR. छत्तीसगढ़ में परीक्षाओं का दौर जारी है। इसी क्रम में CGPSC की मुख्य परीक्षा (मेंस) 24 जून से शुरू होगी। इसके लिए शेड्यूल जारी किया गया है। इसके अनुसार 27 जून तक सात विषयों की परीक्षा होगी। इसमें एक लैंग्वेज, एक निबंध और पांच सामान्य अध्ययन का पेपर है।
दरअसल, राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट के कुछ दिन पहले जारी हुए थे। इसके आधार पर 3597 अभ्यर्थियों का चयन मेंस के लिए हुआ है। मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। 2 मई तक आवेदन स्वीकार किए जा सकेंगे।
इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म में त्रुटि सुधार 3 से 7 मई तक होगा। पीएससी-2023 के तहत राज्य सेवा के कुल 242 पदों पर भर्ती होगी। इसमें डिप्टी कलेक्टर से लेकर नायब तहसीलदार तक के पद हैं। इस बार डीएससी का पोस्ट नहीं है।
जारी शड्यूल के अनुसार मुख्य परीक्षा 24 जून को पहली पाली में सुबह 9 से 12 बजे तक पेपर-1 में लैंग्वेज की परीक्षा होगी। दोपहर 2 से 5 बजे तक पेपर-2 निबंध का पेपर होगा। 25 जून को पहली पाली में पेपर 3 के तहत सामान्य अध्ययन-1 और दूसरी पाली में पेपर-4 के तहत सामान्य अध्ययन-2 की परीक्षा होगी।
26 जून को पहली पाली में पेपर-5 के तहत सामान्य अध्ययन-3 और दूसरी पाली में पेपर-6 के तहत सामान्य अध्ययन-4 की परीक्षा होगी। 27 जून को पहली पाली में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक पेपर-7 में सामान्य अध्ययन-5 की परीक्षा होगी।
कॉमन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए आवेदन 18 अप्रैल तक
कॉमन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (सीमैट) 2024 के लिए 18 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। इसकी प्रक्रिया पिछले महीने शुरू हुई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से यह परीक्षा मई में होगी। एमबीए और पीजीडीएम जैसे कोर्स में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर यह परीक्षा आयोजित की जाती है।
परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। जो उम्मीदवार यूजी अंतिम वर्ष में हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई कोई आयु सीमा नहीं है।
जानकारी के अनुसार, सीमैट के पेपर 5 सेक्शन होते हैं। इसमें क्वांटिटेटिव टेक्निक्स, डाटा इंटरप्रिटेशन, लॉजिकल रीजनिंग, लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन, जनरल अवेयरनेस और इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप जैसे विषय शामिल हैं। हर सेक्शन से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CMAT पर देख सकते हैं। “