BILASPUR. बिलासा एयरपोर्ट में अभी दिल्ली, कोलकाता और हैदराबाद के लिए सीधे फ्लाइट की शुरूआत हुई है। वहीं अब बिलासपुरवासियों के लिए एक अच्छी खबर फिर से मिली है। एयरपोर्ट में स्पेशल वीएफआर परिचालन शुरू करने वाला राज्य का पहला एयरपोर्ट बन गया है। इस सुविधा से आने वाले समय में मौसम खराब होने पर भी फ्लाइट रद नहीं होगी और फ्लाइट की लैंडिंग होगी।
बता दें, स्पेशल वीएफआर संचालन के संबंध में अप्रोच कंट्रोल यूनिट स्थापित करने के लिए तकनीकी प्रक्रिया 24 फरवरी 2024 को हितधारकों की सुरक्षा मूल्यांकन बैठक के साथ शुरुआत की गई थी।
सुरक्षा मूल्यांकन बैठक में कोलकाता और रायपुर एयरपोर्ट के वायु यातायात नियंत्रण अधिकारी सहित उड़ान संचालन से संबंधित अधिकारी शामिल हुए।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण मुख्यालय को सौंपे गए सुरक्षा मूल्यांकन के अनुमोदन के बाद रायपुर एयरपोर्ट से एक योग्य प्रशिक्षक द्वारा बिलासपुर हवाई अड्डे के वायु यातायात नियंत्रण अधिकारी को सात दिवसीय सैद्धांतिक एवं सिमुलेटर से प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में सफल समापन होने के बाद भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण मुख्यालय के गठित किए गए दो सदस्यीय बोर्ड द्वारा वायु यातायात नियंत्रण अधिकारी के कौशल परीक्षण 31 मार्च 2024 को बिलासपुर हवाई अड्डे पर किया गया।
वायु यातायात नियंत्रण अधिकारी श्रद्धा तिवारी एवं निखिल भुआर्य स्पेशल वीएफआर संचालन की सुविधा के लिए एप्रोच कंट्रोल यूनिट स्थापित करने के लिए पूरी तरह से सक्षम पाए गए।
स्पेशल वीएफआर चालू करने की अनुमति
बोर्ड ने अपना अनुशंसा एएआइ के एयर स्पेस मैनेजमेंट डायरेक्टरेट को स्पेशल वीएफआर चालू करने की मांग के साथ सौंपा गया।
एयर स्पेस मैनेजमेंट के अनुमोदन मिलने के बाद 12 अप्रैल से स्पेशल वीएफआर चालू करने का नोटाम जारी कर दिया गया है।