BILASPUR. लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस व बीजेपी के बाद अब बहुजन समाज पार्टी ने भी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में बिलासपुर लोक सभा क्षेत्र के साथ रायगढ़ व सरगुजा लोकसभा के प्रत्याशी का नाम है।
बता दें, लोक सभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 12 अप्रैल से नामांकन के लिए प्रत्याशी फार्म ले रहे है। वहीं अब बहुजन समाज पार्टी की ओर से तीसरी लिस्ट जारी की गई है।
इसमें बिलासपुर, सरगुजा व रायगढ़ के प्रत्याशी का नाम घोषित किया गया है।
सूची में इनका है नाम
इस लिस्ट में सरगुजा क्षेत्र से संजय इक्का को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं रायगढ़ से इन्नोसेंट कुजूर व बिलासपुर से अश्वनी रजक को प्रत्याशी बनाया गया है।
चुनाव परिणाम पर पता चलेगी प्रत्याशियों की स्थिति
विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की स्थिति बहुत ही खराब थी। अब लोकसभा चुनाव के परिणाम क्या होगा इसके विषय में 5 जून के बाद ही बता सकेंगे।
हालांकि प्रत्याशी अभी भी अपने जीत व अन्य पार्टी को कांटे की टक्कर देने की बात कर रहे है।
प्रचार-प्रसार जोरो पर
लोक सभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। सभी अपने पार्टी के प्रत्याशी को जीत दिलाना चाहते है।
बीजेपी व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि पार्टी की ओर से बनाए गए प्रत्याशियों के साथ प्रचार में जुटे है। वहीं सभा व बैठक के माध्यम से लोगों को अपने पार्टी को वोट देने के लिए कह रहे हैं।