AMBIKAPUR. भाजपा विधायक रिकेश सेन के बयान के बाद उनकी मुश्किल बढ़ गई है। क्योंकि नाई समाज ने रिकेश सेन के बयान को सामाजिक नहीं बल्कि राजनैतिक बताते हुए उन्हें चुनौती भी दे दी है। दरअसल चरण दास महंत के द्वारा पीएम मोदी को लेकर दिये गए
बयान के बाद भाजपा विधायक रिकेश सेन ने बयान दिया था कि नाई समाज महंत का विरोध करेगा और कोई भी नाई महन्त का बाल दाढ़ी नहीं काटेगा और अगर कोई ऐसा करता है तो उसे समाज से बहिष्कृत कर दिया जाएगा।
ऐसे में अब रिकेश सेन के बयान के बाद नाई समाज ने इस बयान का विरोध तेज कर दिया है। नाई समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश ठाकुर ने कहा कि रिकेश सेन समाज के हैं और विधायक भी हैं मगर उन्हें सामाजिक निर्णय लेने का हक किसी ने नहीं दिया है।
नाई समाज ने कहा कि रिकेश सेन सामाजिक नहीं राजनैतिक बयानबाजी कर रहे हैं। यही नहीं प्रदेश उपाध्यक्ष ने रिकेश सेन को चुनौती भी दी कि वो खुद महंत का बाल काटेंगे और अगर रिकेश सेन में हिम्मत है तो वो उन्हें समाज से बाहर निकालकर दिखाएं। ऐसे में कहा जा सकता है कि महन्त के बयान पर पलटवार करने के बाद रिकेश सेन का विरोध उनके ही समाज मे तेज हो गया है।
बता दें कि वैशाली नगर से भाजपा विधायक रिकेश सेन ने ‘मोदी को लाठी मारने’ वाले चरणदास महंत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि मैं प्रदेश के सेन समाज से आह्वान करता हूं कि प्रदेश के नाई समाज महंत का बहिष्कार करें। विधायक ने कहा- “कोई भी नाई महंत के बाल नहीं काटेगा ,दाढ़ी नहीं बनाएगा। चूंकि रिकेश सेन छत्तीसगढ़ सेन सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं ऐसे में उनका ये आह्वान काफी मायने रखता है।