BHILAI. छत्तीसगढ़ के दुर्ग के रेलवे स्टेशन में कल रात एक अजीब बात सामने आई। यहां प्लेटफार्म में रात को 12 नाबालिग बच्चे एक साथ लावारिश हालत में पाए गए।
स्टेशन में सर्च के दौरान आरपीएफ जवान की नजर इन बच्चों पर पड़ी। इन बच्चों को ऐसे घूमता देख उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ में पता चला की बच्चे हैदराबाद स्थित गुरुकुल से यहां आए हुए हैं।
योग कार्यक्रम में होने जा रहे थे शामिल
बताया जा रहा है कि, सिकंदराबाद रायपुर एक्सप्रेस से ये रायपुर पहुंचे हैं। बच्चों ने बताया कि वे अम्बिकापुर में होने वाले किसी योग कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे हैं।
हैरत करने वाली यह बात आई सामने
पूछताछ में सामने आई इन बातों में हैरत करने वाली बात यह हैं कि इन बच्चों के साथ प्रबंधन की ओर से कोई भी मौजूद नहीं था।
बच्चों की उम्र 6 से 15 साल के बीच बताई जा रही है।
परिजनों तक पहुंचने की कोशिश जारी
इसके बाद सभी बच्चों को स्टेशन के कमरे में लाया गया। उच्च अधिकारीयों को तत्काल इसकी सूचना दी गयी। फिलहाल सभी बच्चे को बालगृह भेज दिया गया है। सभी बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित है।
सभी राज्यों की चाइल्ड लाइन के माध्यम से इनके परिवारों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। पता चलते ही सभी बच्चों को उन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा। तब तक सभी बच्चे बाल गृह में ही रहेंगे।