INDORE. चंद्रमा मेष राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 12:36 बजे से 14:10 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 10 अप्रैल का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को मानसिक रूप से मजबूत रहना चाहिए तथा बड़े कार्यो के लिए थोड़ा धैर्य रखना चाहिए उचित होगा। प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे परिणाम मिलने के योग हैं तथा कहीं बाहर की यात्रा हो सकती है। राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें। शुभ रंग फिरोजी एवं शुभ अंक 9
वृषभ – वृषभ राशि के जातक स्वास्थ्य संबंधी लाभ प्राप्त करेंगे तथा कई गतिविधियों में आपका रूझान बढ़ेगा तथा विद्यार्थियों को आशाजनक परिणाम प्राप्त होंगे। ॐ नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 6
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को आज व्यस्तता रहेगी तथा दुरदराज व्यक्ति से शुभ समाचार मिल सकते हैं। आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी, इससे बड़े निवेश करने में आपके हाथ खुलेंगे।
ओम गुरवे नमः शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 6
कर्क – कर्क राशि के जातकों को आर्थिक रूप से प्रबल रहना चाहिए तथा विदेश संबंधी योजनाओं को आगे बढ़ना चाहिए उचित होगा। अपने काम में ज्यादा फोकस करें अच्छे परिणाम मिलेंगे। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभांक 7
सिंह – सिंह राशि के जातकों को शिक्षा संबंधी परिणाम आपको सही प्राप्त होंगे तथा आज मानसिक तनाव से मुक्ति होगी। खान-पान का भी उचित प्रयोग करें। ॐ राहवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभांक 8
कन्या – कन्या राशि के जातक प्रशासनिक कार्य में उलझ सकते हैं तथा किसी कोर्ट कचहरी के मामले में भी फंस सकते हैं सावधान रहें। आपकी व्याकुलता आपको नुकसान पहुंचा सकती है। ओम महादेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 2
तुला – तुला राशि के जातकों का भौतिक वस्तुओं को लेकर रुझान बढ़ेगा तथा अपने प्रिय जनों का सहयोग प्राप्त होगा। बड़ी जिम्मेदारी मिलने के योग हैं तथा व्यापार व्यवसाय की स्थिति बढ़ेगी। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 9
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातक आज परिवार में अधिक समय व्यतीत करेंगे तथा आपके विचारों को सही पहचान मिलेगी। घर परिवार में निर्णायक की भूमिका निभा सकते हैं। हम कृष्णाय वासुदेवाय नमः
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 1
धनु – धनु राशि के जातकों के जीवन का लक्ष्य सामाजिक सेवा करना होगा तथा किसी सामाजिक गतिविधियों में सम्मिलित होंगे जहां आपको कोई पद भी मिल सकता है तथा समाज संबंधी योजनाओं में भागीदार भी होंगे। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 8
मकर – मकर राशि के जातक विदेश संबंधी योजना का लाभ प्राप्त करेंगे तथा बाहरी व्यक्तियों से सहायता लेने में समर्थ रहेंगे। कहीं बड़ा निवेश कर सकते हैं, इसमें आपको फायदे होने के योग हैं। ॐ कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 4
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को समय अनुकूल मिलने से बेहतरीन काम करेंगे तथा समय का सदुपयोग करेंगे, जिससे बड़े प्रोजेक्ट पर काफी सकारात्मक असर पड़ेगा और आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग गुलाबी एवंशुभ अंक 3
मीन – मीन राशि के जातक विशेष जिम्मेदारियों के साथ आगे बढ़ेंगे तथा माता-पिता की सेवा करने का अवसर प्राप्त होगा। विद्यार्थी जीवन में आपको कड़ी मेहनत करना पड़ेगी तब आपको परिणाम मिलेंगे। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग कला एवं शुभांक 7