MUMBAI. मोदी सरकार 400 पार नारे के साथ लोकसभा चुनाव में उतर चुकी है। वहीं, कांग्रेस भी BJP को जवाब देने प्रचार में तेजी से जुट गई है। इसके साथ ही टिकट भी बांटी जा रही है। इसी क्रम में आज 27 मार्च को शिवसेना (UBT) ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
जारी लिस्ट के मुताबिक शिवसेना ने बुलढाणा से नरेंद्र खेडकर, मुंबई दक्षिण से अरविंद सावंत, परभणी लोकसभा सीट से संजय जाधव, यवतमाल वाशिम से संजय देशमुख, सांगली से चंद्रहार पाटिल और हिंगोली सीट से नागेश पाटिल को मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस नेता संजय निरुपम जिस जगह से टिकट मांग रहे थे, शिवसेना ने वहां से अमोल कीर्तिकर को टिकट दिया है।
इसके साथ ही पार्टी ने उम्मीदवारों को लेकर जारी सस्पेंस खत्म कर दिया है। इसके अलावा संभाजीनगर से चंद्रकांत खैरे, धारशीव सीट से ओमराजे निंबालकर, शिर्डी से भाऊसाहेब वाघचौरे, नाशिक से राजाभाऊ वाजे, रायगड से अनंत गीते, सिंधुदुर्ग रत्नागिरी से विनायक राऊ, और ठाणे से राजन विचारे को टिकट मिला है। वहीं, उत्तर पूर्वी मुंबई से संजय दिना पाटिल और नार्थ वेस्ट मुंबई से अमोल कार्तिकर पार्टी के उम्मीदवार होंगे।
महाराष्ट्र में पहली वोटिंग 18 अप्रैल और 20 मई को आखिरी मतदान
महाराष्ट्र की 48 लोकसभा पर पांच चरणों में वोटिंग होगी। यहां 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को मतदान होगा। वहीं चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे। महाराष्ट्र में इंडिया अलायंस और एनडीए में सीधा मुकाबला होना है। यहां शिवसेना-यूबीटी, एनसीपी-शरद पवार और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, एनडीए में शामिल शिवसेना (शिंदे गुट), एनसीपी (अजित पवार) और BJP मिलकर चुनाव लडे़ंगे।