BHILAI. दुर्ग के गंजपारा संतोषी मंदिर के पास करंट की चपेट में आने से ससुर और बहू दोनों की मौत हो गई है। कल रात तेज हवा और आधी की वजह से उनकी छत पर बिजली का तार गिर गया था। मृतिका मंजू जब कपड़े सुखाने छत पर गई तो करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
इसी दौरान जब मंजू के ससुर ने उसे करंट से बचाने की कोशिश की तब वे भी करंट की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि, इनका परिवार सब्जी बेचने का काम करता था। मंजू और उसके पति के दो पुत्र है।
सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गंजपारा निवासी शंकर सोनकर और उनकी बहु मंजू सोनकर की करंट लगने से मौत हो गई । सुबह मंजू सोनकर नहाने के बाद कपड़े सुखाने के लिए छत पर गई हुई थी।
छत पर बिजली का तार भी गिरा हुआ था जिसे मंजू देख नही पाई और उसका पैर बिजली की तार में रखा गया। तार के संपर्क में आते ही मंजू को तेज करंट लग गया। यह देख कर उसकी सास ने जोर जोर से आवाज लगाई।
आवाज सुनते ही मंजू के ससुर शेखर भी छत पर आ गए और उसे बचाने की कोशिश करने लगे। जब ससुर ने बहु को करंट से छुड़ाने का प्रयास किया तभी तार शेखर के ऊपर आ गया जिससे वो भी करंट की चपेट में आ गए।
बताया जा रहा है कि कल रात में आई आंधी तूफान के कारण उनके घर की छत में कोई बिजली का तार गिर गया था। माना जा रहा है कि कपड़े सुखाने वाले तार के संपर्क में बिजली का तार आया होगा।
जब मंजू कपड़ा सुखाने लगी तब तार में करंट आने से उसकी मौत हो गई है। दोनों बहु और ससुर के शवों को पीएम के लिए भेज कर पंचनामा की कारवाई की जा रही है।