BILASPUR. वाहनों को स्टाइलिश लुक देने वाले लोग सावधान हो जाए। क्योंकि अब आड़े-तिरछे व स्टाइलिश नंबर प्लेट लगाकर सड़कों पर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। इतना ही नहीं कैमरे की नजर से भी नहीं बच पाएगें। शहर में लगे कैमरे के जरिए ऐसे लापरवाह वाहन चालकों को खोजकर निकाला जाएगा और उन पर कार्रवाई की जाएगी।
बता दें, शहर में यातायात की व्यवस्था को दुरूस्त करने व नियमों का पालन लोगों से कराने के लिए ट्रैफिक एएसपी नीरज चंद्राकर ने सभी वाहन डेकोरेटर्स व्यवसायियों को निर्देश दिए है।
उन्होंने कहा है कि नंबर प्लेट पर किसी तरह से छेड़छाड़ न करे साथ ही कोई ऐसा कराने के लिए उनके पास आए तो उसकी जानकारी ट्रैफिक पुलिस को दें।
शहर में इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) के तहत शहर के मुख्य चैक-चैराहों पर अत्याधुनिक कैमरे लगे है। जिसमें यातायात के नियम का उल्लंघन करने वालों पर ई-चालान के तहत कार्रवाई की जा रही है।
की जा रही है कार्रवाई
वाहन चालकों नबंर प्लेट इंग्लिश में स्टाइलिश, फैंसी नंबर प्लेट एवं नंबर प्लेट पर पदनाम व कई तरह के स्लोगन अंकित किया जाता है। जिस पर ट्रैफिक पुलिस नियमित रूप से कार्रवाई कर रही है।
अब बहुत आवश्यक हो गया है कि वाहन चालक अपने वाहनों पर स्टाइलिश नंबर, आड़े-तिरछे नंबर ना लिखवाएं ट्रैफिक पुलिस इस पर सख्त कार्रवारई क रही है।
संचालकों ने दिया सहयोग का आश्वासन
ट्रैफिक पुलिस के इस निर्देश के बाद वाहन के नंबर प्लेट तैयार करने वाले दुकान संचालकों ने सहयोग का आश्वासन दिया है। साथ ही इस तरह के नंबर लिखवाने के लिए आने वाले लोगों के विषय में भी जानकारी देने की बात कहीं है।