TEC NEWS. व्हाट्सएप में लगातार नए-नए फीचर आ रहे है। ताकि यूजर्स इसका इस्तेमाल अच्छे से कर सके। वहीं अब यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सएप अपने प्लेटफार्म पर एक और फीचर जोड़ी जा रही है। अब व्हाट्सएप यूजर्स सिग्नल, टेलीग्राम सहित थर्ड पार्टी एप्स पर भी मैसेज सेंड कर सकेंगे।
व्हाट्सएप के फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डब्ल्यूएबीटाइंफो, व्हाट्सएप् नया फीचर ला रही है। इस वर्जन का नाम 2.24.6.2. है और इस अपडेट से संकेत मिलते है कि आने वाले फीचर को ऐसे डिजाइन किया है, जो थर्ड पार्टी चैट्स को मैनेज करेगी।
फेवरेट कांटेक्ट को तुरंत करेगी कनेक्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हाट्सएप यूजर कम्युनिकेशयन को बेहतर करने के लिए चैट इंटरआॅपरेबिलिटी पर काम कर रहा है यानी व्हाट्सएप के जरिए दूसरे ऐप्स को भी मैसेज भेजा जा सकता है।
मिलेगा passkey फीचर
मेटा ने पिछले साल एंड्रायड व्हाट्सएप यूजर्स के लिए पासकी सर्विस पेश किया था। लेकिन जल्द ही आईफोन यूजर्स को भी एप् में पासकी सेट करने का आप्शन मिलेगा।
व्हाट्स एप अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए आईओएस ऐप पर पासकी फीचर पर काम कर रहा है और यह आने वाले अपडेट में उपलब्ध कराया जाएगा।
नए फीचर भा रहे लोगों को
व्हाट्स एप यूज करने वालों की संख्या काफी है। जाॅब वाले हो या फिर होममेकर या गृहिणी हर कोई व्हाट्स एप यूज करता है। ऐसे में इस तरह के फीचर यूजर्स को लुभा रहे है।
लगातार व्हाट्स एप यूजर्स की संख्या भी बढ़ती जा रही है। अब थर्ड एप्स से भी मैसेजे भेजे जा सकने पर इसकी लोकप्रियता बढ़ेगी और यूजर्स भी बढ़ेंगे। थर्ड पार्टी एप्स से जुड़ने से इसकी कनेक्टीवीटी बढ़ जाएगी।