BILASPUR. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने नोटिफिकेशन जारी कर नया रोस्टर जारी कर दिया है। नया रोस्टर 4 मार्च से प्रभावशाली किया जाएगा। नए रोस्टर में तीन डिवीजन बेंच, छह स्पेशल व सिंगल बेंच में प्रकरणों की सुनवाई होगी।
बता दें, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए रोस्टर में सुनवाई के लिए स्पेशल बेंच, सिंगल बेंच के माध्यम से सुनवाई होगी। इस रोस्टर में हाईकोर्ट के जजों के द्वारा किए जाने वाले मामलों की जानकारी विस्तार से है।
जिसके तहत चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा व जस्टिस रविन्द्र अग्रवाल के डिवीजन बेंच में ट्रिब्यूनल कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील, जनहित याचिका, रिट अपील, बंदी प्रत्यक्षीकरण, वर्ष 2022 से लंबित क्रिमिनल के प्रकरणों की सुनवाई होगी।
जस्टिस गौतम भादुड़ी व जस्टिस राधाकृष्ण अग्रवाल की डिवीजन बेंच में टैक्स प्रकरणों से संबंधित रिट अपील, क्रिमिनल अपील की सुनवाई होगी। जस्टिस संयज के अग्रवाल व जस्टिस संजय अग्रवाल के डिवीजन बेंच में सुनवाई के लिए रजिस्टर किए जाने वाले प्रकरणों की सुनवाई होगी।
चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा के स्पेशल बेंच में वर्ष 2017 से लंबित सीआरपीसी की धारा 482 के तहत लंबित प्रकरण, ट्रांसफर याचिका क्रिमिनल से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई होगी।
जस्टिस गौतम भादुड़ी की स्पेशल बेंच में वर्ष 2006 से लंबित सभी प्रकार की रिट याचिका के अलावा स्पेशल बेंच के समक्ष सुनवाई के लिए रजिस्टर होने वाली याचिकाओं की सुनवाई होगी।
जस्टिस संजय के अग्रवाल की स्पेशल बेंच में वर्ष 2020 से लंबित सिविल रिविजन के अलावा स्पेशल बेंच के समक्ष सुनवाई के लिए लाई जाने वाली याचिका की सुनवाई होगी।
जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल के स्पेशल बेंच में वर्ष 2012 से लंबित क्रिमिनल रिविजन, मिसलेनियस अपील से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई होगी।
जस्टिस संजय कुमार जायसवाल के स्पेशल बेंच में वर्ष 2022 से लंबित क्रिमिनल अपील के प्रकरणों की सुनवाई होगी।
सिंगल बेंच का रोस्टर
-जस्टिस संयज अग्रवाल-वर्ष 2024, 2025 क्रिमिनल अपील, वर्ष 2017 से लंबित रिट याचिका की सुनवाई होगी।
जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल-क्रिमिनल रिविजन, वर्ष 2018 से लंबित एक्वीटल अपील की सुनवाई होगी।
-जस्टिस पीपी साहू-सीआपीसी की धारा 439 सभी प्रकार की जमानत याचिका, क्रिमिनल रिफरेंस, वर्ष 2023 से लंबित अवमानना याचिका की सुनवाई होगी।
-जस्टिस रजनी दुबे-द्वितीय अपील, प्रथम अपील, ट्रांसफर याचिका सिविल, वर्ष 2019 से लंबित रिट याचिका सर्विस, वर्ष 2024 से लंबित अवमानना याचिका सिविल की सुनवाई होगी।
-जस्टिस नरेन्द्र कुमार व्यास-वर्ष 2020 से लंबित रिट याचिका सर्विस के प्रकरणों की सुनवाई होगी।
-जस्टिस एनके चंद्रवंशी-सीआरपीसी की धारा 438 के तहत जमानत याचिका रिट याचिका, ट्रांसफर, रिट याचिका की सुनवाई होगी।
-जस्टिस दीपक तिवारी-वर्ष 2018 से लंबित रिट याचिका सर्विस, वर्ष 2021 से लंबित सिविल रिविजन से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई होगी।
-जस्टिस सचिन सिंह राजपूत-वर्ष 2017 से 2019 के लंबित मिसलेनियस प्रकरण, वर्ष 2006 से 2010 के बीच लंबित क्रिमिनल अपील से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई होगी।
-जस्टिस राकेश मोहन पांडेय-वर्ष 2018 से लंबित रिट याचिका क्रिमिनल से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई होगी।
-जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा-वर्ष 2020 से लंबित मिसलेनियस अपील, वर्ष 2011 से लंबित क्रिमिनल अपील से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई होगी।