RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर स्टेट जीएसटी की टीम ने दबिश दी है।

अधिकारियों ने रायपुर रेलवे स्टेशन के पार्किंग ठेकेदार के घर पर छापा मारा है। केटरिंग ठेकेदार सनशाइन केट्रर्स के ऑफिस में भी जांच चल रही है।

बताया जा रहा है कि रायपुर रेलवे स्टेशन के पार्किंग ठेकेदार के खिलाफ लाइसेंस और वसूली पर GST भुगतान की गड़बड़ी की शिकायत मिली थी।

साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि ठेकेदार ने लंबे समय से GST का भुगतान नहीं किया है।

इसी शिकायत के आधार पर अधिकारियों की टीम उनके घर पर दबिश दी। फिलहाल ठेकेदार के ठिकानों पर जांच चल रही है।

बता दें कि पिछले महीने ही छत्तीसगढ़ के GST प्रवर्तक विंग ने राजधानी रायपुर (Raipur) में एक बड़ी कार्रवाई की थी।

रायपुर के तीन आयरन स्टील उत्पाद निर्माता की फैक्ट्रियों में छापा मारकर 6.75 करोड़ रूपए की जीएसटी चोरी पकड़ी थी।





































