TEC NEWS. फोन के आने से कैमरे की जरूरत अब लोगों को पड़ती ही नहीं है। पहले जहां प्रोफेशनल फोटोग्राफी या वीडियो के लिए बड़े और महंगे कैमरे खरीदे जाते थे। वहीं अब फोन से ही काम चल जाता है, क्योंकि अब फोन में ऐसे खास कैमरे आ गए है जिससे फोटो बहुत अच्छी आती है। अगर आपके फोन से फोटो अच्छी आती है तो हर कोई फोन मांगकर फोटो क्लिक करना चाहता है। ऐसे में सबसे ज्यादा असर फोटो गैलेरी का होता है। कई बार मेमोरी फुल होने के कारण जरूरी फोटो भी डिलीट हो जाते है। ऐसे में कुछ तरीके है जिससे उन डिलीट फोटोज को वापस ला सकते है।
कई बार पुरानी फोटो डिलीट करने चक्कर में या गलती से हमसे जरूरी फोटो डिलीट हो जाती है, लेकिन फिर टेंशन ये रहती है कि फोन से अगर जरूरी फोटो डिलीट हो जाए तो उन्हें कैसे वापस पाया जा सकता है। इसके कुछ तरीके है जिससे फोटोज को वापस लाया जा सकता है। ये तो बहुत लोगों को पता होगा कि फोन से फोटो को डिलीट करने पर अपने आप ट्रस में चली जाती है।
डिलीट की गई फोटो जिनका बैकअप लिया गया है वे 60 दिनों तक ट्रस में रहती है। जबकि बिना बैकअप वाली फोटो 30 दिनों तक रखी जाती है। इससे फोटो व वीडियो को सिर्फ तभी रिस्टोर कर सकते हे अगर वे अभी भी आपके ट्रस फोल्डर में है। एक बार जब आप ट्रस फोल्डर खाली कर देते है तो इसके फोटोजस को रिस्टोर नहीं किया जा सकता है।
इस तरह से पा सकते है वापस फोटो को
ट्रस फोल्डर में मौजूद हटाए गए फोटोज को रिस्टोर करने के लिए वह फोटो ढूंढें जिसे आप रिस्टोर करना चाहते हैं और रिस्टोर आप्शन पर क्लिक करें। फोटो को आपके फोन गैलरी या गूगल फोटो लाइब्रेरी में रिस्टोर किया जाएगा।
कभी-कभी लोग गलती से अपनी फोटो आर्काइव कर लेते हैं और सोचते हैं कि उन्होंने उन्हें हटा दिया। डिलीट हुई फोटो के लिए आर्काइव फोल्डर की जांच करना ठीक साबित हो सकता है अगर आपको अपनी खोई हुई फोटो आर्काइव फोल्डर में मिलती हैं, तो बस अनआर्काइव आप्शन को सलेक्टर करे। इसके बाद ये फोटो गैलरी में रिस्टोर कर दी जाएगी।
अगर डिलीट की गई फोटो गूगल ड्राइव में स्टोर किया है तो गूगल से उन्हें रिस्टोर करने का अनुरोध करने का एक तरीका है। इसके लिए सबसे पहले गूगल ड्राइव पर जाएं और फिर हेल्प पेज पर क्लिक करे। यहां से मिसिंग और डिलिटेड फाइल्स पर टैप करे। अब आपको पाप-अप बाक्स में दो आप्शन मिल जाएंगे।
इसमें पहला आप्शन रिक्वेस्ट चैट का है और दूसरा आप्शन ईमेल सपोर्ट का है। यहां अपने हिसाब से किसी एक को चुन सकते है। यहां आपको बताना होगा कि आपको फोटो या फाइल को रिस्टोर करने के लिए गूगल की जरूरत क्यों है। अगर यह संभव है तो गूगल हटाए गए फोटो या फाइल को रिस्टोर कर सकता है।