RAIPUR. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के 11 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। इधर कांग्रेस में टिकट को लेकर मंथन और मंत्रणा का दौर जारी है।
इस बीच एक सूची सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, जिसमें छत्तीसगढ़ की 6 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। इस सूची के वायरल होते ही सियासी गलियारों में चुनावी गुणा-भाग शुरू हो गया है।
वायरल सूची में छत्तीसगढ़ की 6 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का उल्लेख है, जिसमें जांजगीर-चांपा सीट से डॉ. शिवकुमार डहरिया, कोरबा सीट से सांसद ज्योत्सना महंत, राजनांदगांव से भूपेश बघेल, दुर्ग लोकसभा सीट से राजेंद्र साहू, रायपुर लोकसभा सीट से विकास उपाध्याय और महासमुंद लोकसभा सीट से ताम्रध्वज साहू का नाम है।
बता दें कि दिल्ली में गुरुवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई है।
बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य सहित संबंधित राज्यों के प्रभारी और वरिठ नेता शामिल हुए।
CEC की बैठक में छत्तीसगढ़, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, मेघालय, नगालैंड, सिकिक्म और त्रिपुरा की 36 सीटों पर नाम फाइनल कर लिए गए हैं। कर्नाटक और तेलंगाना की 3 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम होल्ड करने की बात लिखी है। इस सूची में कांग्रेस महासिचव केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर भी है।
सूची को लेकर कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि अधिकृत सूची अभी नहीं आई है। अधिकृत सूची आने के बाद ही कुछ बोल सकता हूं…।