BILASPUR. सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाले इंजीनियर को पार्ट टाइम करने का झांसा देकर पांच लाख 81 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इंजीनियर ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
बता दें, सिविल लाइन क्षेत्र के नेहरू नगर में रहने वाले प्रांशु शुभम कुमार उम्र 27 वर्ष इंजीनियर है। उन्होंने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया है कि 18 फरवरी को उनके मोबाइल पर टेलीग्राम के माध्यम से पार्ट टाइम काम करने का मैसेज आया।
इसके बाद उन्होंने टेलीग्राम के एक ग्रुप से जोड़ा गया। ग्रुप में 34 सदस्य थे। सभी अपनी कमाई का स्क्रीनशाट ग्रुप में डालते थे। इसे देखकर उन्होंने 18 फरवरी को ही अपना एकाउंट चालू कराया। एकाउंट चालू कराते ही उन्हें एक हजार रुपये का बोनस दिया गया।
इसके दूसरे दिन ही उन्हें 10 हजार रूपये जमा कर काम शुरू करना था। रुपये नहीं होने के कारण दो दिनों तक वे काम शुरू नहीं कर सके। रूपये जमा करने के बाद उन्हें फिल्म का रिव्यू करने कहा गया। काम पूरा करते ही उनके खाते में 20 हजार रूप्ये जमा हुए। इसके दूसरे दिन काम शुरू करने के लिए उन्होंने 10 हजार रुपये जमा कराए।
काम पूरा करने के बाद उन्हें ज्यादा मुनाफे का लालच देकर 22 हजार रुपये जमा करने के लिए कहा गया। ज्यादा मुनाफे के लालच में आकर उन्होंने रूपये जमा कराने के लिए कहा गया। पहले रूपये मिलने पर उन्होंने लालच में आकर अलग-अलग कर पांच लाख 81 हजार रूपये जमा करा दिए।
इसके बाद भी उन्हें कोई कमीशन नहीं मिला। इधर जालसाज उन्हें नौ लाख रूपये देने की बात कहते हुए और रूपये की मांग कर रहे है। इंजीनियर ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पार्ट टाइम काम कर कमाई का लालच
आनलाइन फ्राड करने वाले जालसाज अक्सर ही लोगों को पार्ट टाइम काम से लाखों रूपये कमाने का लालच देते है। एक-दो बार पैसे देकर लोगों का विश्वास जीतने के बाद लाखों रूपये का चूना लगा देते है।