NEW DELHI. देश की राजधानी नई दिल्ली में एक अलग तरह की सियासत शुरू हो गई है। दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार शाम को ED ने गिरफ्तार कर लिया है।
प्रवर्तन निदेशालय की टीम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची थी। वहां उनसे पूछताछ के बाद ED ने गिरफ्तारी का फैसला किया। अरविंद केजरीवाल को आज ईडी के 9वें समन पर पेश होना था, लेकिन वह नहीं पहुंचे थे।
इसके बाद दिल्ली की मंत्री आतिशी ने बताया कि ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद भी केजरीवाल ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे। अब जेल से ही सरकार चलेगी। उन्होंने कहा कि उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में केस फाइल किया गया है। सुप्रीम कोर्ट से तुरंत सुनवाई की मांग की गई है
ED की टीम दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा उन्हें आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन के मामले में दंडात्मक कार्रवाई से सुरक्षा देने से इनकार किए जाने के कुछ देर बाद पहुंची थी।
आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर सिलसिलेवार पोस्ट कर बताया, ‘‘दिल्ली के बेटे अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची ईडी! बीजेपी को पता होना चाहिए कि आज पूरा देश जिस पहाड़ के समर्थन में खड़ा है, वह उस पहाड़ को हिलाने की कोशिश कर रही है। दिल्ली की जनता सब देख रही है। आज कोई चुप नहीं बैठेगा।