RAMANUJGANJ. वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र के मेंढारी गांव में एक हाथी के मौत का मामला सामने आया है। फिलहाल वन विभाग की टीम मौत के कारण का पता लगाने में जुटी है । वहीं फिर एक हाथी की मौत से वन विभाग पर कई सवाल उठ रहे हैं। हाथी को जहर देकर मारने की भी आशंका जताई जा रही है।
आपको बता दें कि पिछले 40 दिनों से वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में 35 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इसमें से एक हांथी की आज मौत हो गयी है। मौके पर खून के निशान पाये गये हैं जिससे कीटनाशक के सेवन या किसी गंभीर संक्रमण की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल वाइल्ड लाइफ और 3 डाक्टरों की टीम हाथी के शव का पोस्टमार्टम करने में जुटी हुयी है, मौके पर वन मण्डल अधिकारी भी मौजूद रहे।
हांथी के बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पायेगा, लेकिन सवाल उठ रहे है कि अगर संक्रमण के कारण मौत हुयी होगी तो दल के अन्य हाथी भी संक्रमित हो सकते हैं । फिलहाल बिसरा रिपोर्ट आने से पहले वन विभाग कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है । हालाकि हाथी को जहर देकर मारने की भी आशंका जताई जा रही है।
हाथी की मौत के मामले में उप वनमण्डलाधिकारी अनिल सिंह पैकरा ने कहा है कि नर हाथी की मौत किस कारण से हुई है, इसका पता पीएम रिपोर्ट आने पर ही पता चल सकेगा। फ़िलहाल, ग्रामीणों को हाथियों के दल से दूर रहने की सलाह दी जा रही है। इस क्षेत्र में लगभग 35 जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहा है।