BILASPUR. शहर में लगातार ठगी के मामले सामने आ रहे है। वहीं एक मामला तोरवा क्षेत्र में रेलवे कर्मचारी से दस्तावेज लेकर लोन लेने और फिर धोखा देने की बात सामने आयी है। इसमें रेलवे कर्मचारी ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसके चचेरे भाई ने उसे लोन दिलाने के लिए दस्तावेज पर साइन कराए और लोन नहीं मिला कह दिया। बाद में उसे पता चला कि उसके नाम पर लोन मिला है। जिसे आरोपी ने ले लिया।
बता दें, तोरवा के बापू नगर में रहने वाले संतोष कुमार रेलवे में सफाई कर्म चारी है। उनके चचेरे भाई राहुल चैहान ने भारतीय स्टेट बैंक से लोन दिलाने की बात कही। रुपये की जरूरत होने पर उन्होंने अपना आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज अपने भाई को दे दिया, साथ ही छह चेक पर हस्ताक्षर कर दिए।
दस्तावेज लेकर उसका भाई बैंक गया। कुछ दिनों बाद उसने रेलवे कर्मचारी को बताया कि उसका लोन पास नहीं हुआ है। दूसरे बैंक में प्रयास करने की बात कहते हुए घुमाने लगा।
एक साल बाद उन्हें पता चला कि मोपका स्थित स्टेट बैंक में उनके नाम पर पांच लाख 49 हजार का लोन है। लोन की रकम को चेक के माध्यम से उनके चचेरे भाई राहुल ने निकाल लिया है। कुछ चेक को उसने दूसरे लोगों को दिया है।
जिसके कारण चेक बाउंस भी हुआ है। रेलवे कर्मचारी ने अपने भाई से संपर्क कर लोन की रकम तत्काल देने कहा। इस पर उसने अपनी पत्नी के नाम पर लोन निकलवाकर देने की बात कही।
बाद में वह धमकियां देने लगा। रेलवे कर्मचारी ने पूरे मामले की शिकायत तोरवा थाने में की। साथ ही बैंक के दस्तावेज जमा किए। इस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
रिश्तेदार ही दे रहे धोखा
पुलिस के पास इस समय इस तरह के कई मामले आ रहे है। जिसमें धोखाधड़ी करने वाले पहचान के या रिश्तेदार ही है। पुलिस ने लोगों को हर किसी से सतर्क रहने की बात कहीं है। साथ ही किसी को भी अपने बैंक पासबुक व चेक जैसी चीजे देने से बचना चाहिए। इसका इस्तेमाल गलत तरह से किया जा सकता है।