RAIPUR. देश में सीएए कानून लागू कर दिया गया है । आज शाम गृह मंत्रालय ने कानून के लागू होने की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही सीएए को लेकर बयानों का दौर शुरू हो गया है। एक तरफ भाजपा के नेता जहां इस कानून का स्वागत कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस इस कानून को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर ले रही है।
देश में सीएए लागू हो गया है। मोदी सरकार ने CAA की अधिसूचना जारी कर दी है। CM विष्णुदेव साय ने PM मोदी और अमित शाह को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों में शोषित अल्पसंख्यकों के हितों एवं विकास के लिए भारत के दरवाजे खोल दिये हैं। अब तीन पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी।
वही देश में सीएए लागू होने पर मंत्री ओपी चौधरी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है । जिसमें उन्होंने कहा है कि भारत के लिए बहु प्रतीक्षित आवश्यकता थी। पाक, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों को राहत मिलेगी ये दुरूह स्थिति में जी रहे लोगों को भारत की नागरिकता मिलेगी । भारतवर्ष को एक नई उंचाई मिलेगी।