RAAIPUR. दिग्गज नेता को धमकी देने की खबरें में हमेशा पढ़ते होंगे। दरअसल, उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ को धमकी का मामला छत्तीसगढ़ से जुड़ गया है। CM योगी को को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति को रायपुर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम कमलेंद्र सिंह है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 10 बजे उत्तरप्रदेश सीएम सुरक्षा मुख्यालय में एक अज्ञात शख्स ने फोन कर ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल से कहा कि वह सीएम योगी को बम से उड़ा देगा। अचानक आए इस कॉल से सीएम सुरक्षा में भी खलबली मच गई।
आनन-फानन में फोन नंबर की पहचान कर आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। दअसल, रायपुर में संजयनगर में रहने वाला कमलेंद्र सिंह (35) आईटी मार्केटिंग में काम करता है। वो थ्रो-बाल का भी बेहतरीन खिलाड़ी है।
कमलेंद्र ने उत्तरप्रदेश सीएम सुरक्षा मुख्यालय का लैंडलाइन नंबर लेकर धमकी भरा कॉल किया था। लखनऊ और रायपुर पुलिस टीम ने मिलकर नंबर की जांच कर उसे गिरफ्तार किया है।
इसके बाद में इस मामले में लखनऊ के महानगर कोतवाली में एफआईआर भी दर्ज की गई है। जिस नंबर से कॉल आया था उसके लोकेशन की जांच की गई।
लोकेशन रायपुर में मिलने के बाद रायपुर पुलिस की मदद ली गई। फिलहाल आरोपी ने यह नहीं बताया है कि उसने किस उद्देश्य से यह कॉल किया था। हालांकि पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।