INDORE. चंद्रमा मेष राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 14:05 बजे से 15:35 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 14 मार्च का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……
मेष – मेष राशि के जातकों स्थिति अच्छी रहेगी तथा आज बड़े इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, जिसमें खासा लाभ होने के योग हैं। शेयर मार्केट में भी रुझान बनेगा तथा अनुमानित लाभ मिल सकते हैं। ॐ श्री गणेशाय नमः का जप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 2
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों का मनोबल टूट सकता है एवं अपने परिवार की तरफ से कोई बड़ा नुकसान उठा सकते हैं, जिससे बड़ा आघात लगेगा। आज किसी धार्मिक स्थल की यात्रा करें उचित होगा। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभ अंक 2
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को व्यर्थ की वाद विवाद से बचना चाहिए तथा आज पड़ोस में किसी भी विषय पर चर्चा नहीं करनी चाहिए उचित रहेगा। प्रॉपर्टी के संबंध में पूर्ण जानकारी होने पर ही कार्य करें। राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 1
कर्क – कर्क राशि के जातकों को बड़े इन्वेस्टमेंट के लिए रुकना चाहिए या सोच विचार कर ही कोई इन्वेस्टमेंट करना चाहिए अन्यथा नुकसान होने के योग रहेंगे। छोटे-छोटे टीम के साथ काम करें लाभ होंगे। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 2
सिंह – सिंह राशि के जातकों को अपने मित्रों से लाभ मिलने के योग रहेंगे तथा मांगलिक आयोजनों में जाने से भी व्यापार की स्थिति सुधरेगी । स्वयं पर भरोसा रखें लाभ होंगे। ओम नारायणाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग हर एवं शुभांक 8
कन्या – कन्या राशि के जातकों को किसी को आश्वासन न दे एवं बड़े बुजुर्गों से अच्छा व्यवहार रखें ठीक होगा। आज नौकरी संबंधी लाभ मिलने के योग रहेंगे, जिससे प्रमोशन के चांस बढ़ेंगे। ओम गुरवे नमः का जाप करें पूर्ण में राम
शुभ रंग काला एवं शुभ अंक 3
तुला – तुला राशि के जातकों को किसी भी राजनेता से जुड़ने के पूर्व सोच विचार कर लेना चाहिए तथा अपने लोगों को धोखा देने से बचना चाहिए, अन्यथा बड़े नुकसान हो सकते हैं सावधान रहे। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 6
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातक अपने पुराने व्यापारियों से चर्चा करें तथा मेल मुलाकात करें लाभ होंगे। किसी नए व्यापार का क्रियान्वयन हो सकता है जो लाभदायक रहेगा। ओम माधवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 4
धनु – धनु राशि के जातकों को शिक्षा का क्षेत्र लाभकारी हो सकता है तथा शिक्षा संबंधी व्यापार भी फलीभूत होने के योग रहेंगे। किसी मित्र से आर्थिक सहायता हो सकती है। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग ब्राउन एवं शुभांक 8
मकर – मकर राशि के जातकों को किसी भी व्यापार व्यवसाय को बढ़ाने के लिए आर्थिक कर्ज लेना पड़ सकता है एवं जल्दबाजी में कोई नुकसान उठाना पड़ सकता है सावधान रहे। ॐ राहवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 2
कुंभ – कुंभ राशि के जातक अपने व्यापार व्यवसाय को बढ़ाने के लिए नए आयाम का प्रयोग करें एवं किसी नए व्यापारियों से जुड़ने का प्रयास करें लाभ होने के योग रहेंगे। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभांक 1
मीन – मीन राशि के जातक अपने पिता के व्यापार को बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे तथा आर्थिक लाभ भी प्राप्त करेंगे। पुराने व्यापारियों का सहयोग प्राप्त होने से मन प्रसन्न रहेगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 8