BHILAI. भिलाईनगर विधानसभा के सेक्टर -7 वार्ड 67 में केंद्र की मोदी सरकार की गारंटी योजना ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के तहत हितग्राहियों को
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और रायपुर प्रभारी मनीष पाण्डेय भी शिविर में शामिल हुए। उन्होंने आम लोगों से केंद्रीय योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
मनीष पाण्डेय ने बताया कि शिविर में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जा रही है। मंगलवार को शिविर स्थल पर केंद्रीय योजनाओं के
लाभार्थियों से मिलते हुए उनके अनुभव को जाना और उपस्थित अधिकारियों से चर्चा कर जन समस्याओं के निस्तारण के लिए बातचीत की। पांडेय ने आम जनता से केंद्रीय योजनाओं से वंचित लोगों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने की बात कही।
मनीष पांडेय ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का सबसे बड़ा मकसद यह है कि कोई भी व्यक्ति सरकारी योजना के लाभ से छूटना नहीं चाहिए। जागरुकता की कमी या फिर किसी दूसरे कारण से कुछ लोग योजनाओं के लाभ उठाने से वंचित रह जाते हैं, इसलिए ये मोदी की गारंटी वाली गाड़ी हर क्षेत्र में जा रही है।
मोदी की गारंटी को पूरा करने प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार अभियान भी चला रही है। प्रदेश में मोदी की हर गारंटी पूरी होगी। इस दौरान मुख्य रूप से तिलकराज यादव, कांति वर्मा, गोल्डी सोनी, बी पद्मनाभन, प्रेम प्रसाद, रवि कश्यप, सईदा परवीन, शांति साहू, सविता नाहक एवं पिंकी सिन्हा सहित बड़ी संख्या में आमजन हितग्राही उपस्थित थे।