AMBIKAPUR. पीएम नरेंद्र मोदी की जाति को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दिए गए बयान के बाद राजनीति पहले ही तेज हो चुकी है। राहुल गांधी न्याय यात्रा के दौरान प्रदेश के दौरे पर हैं इस बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने भी नरेंद्र मोदी के जाति को लेकर बड़ा बयान दिया है।
टीएस सिंहदेव का कहना है कि उन्हे भी नहीं मालुम कि पीएम जिस समुदाय से आते हैं वह समुदाय ओबीसी उनके सीएम बनने के पहले था या उनके सीएम बनने के बाद बना है। यह तो पता लगाने का विषय है, सिंहदेव ने कहा कि यह बात मुझे दिल्ली में एक जिम्मेदार व्यक्ति ने कही है।
वहीं टीएस सिंह देव ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ने वो सभी एजेंसियों के काम को रोक दिया है जिससे देश के वास्तविक स्थिति का पता लगाया जा सके। न तो देश में जाति की स्थिति का पता है न ही आर्थिक स्थिति का। ऐसे में देश को मजबूत करने वाला प्लान नहीं बन पा रहा है। टीएस सिंह देव ने कहा कि 2011 के बाद अब तक सामाजिक आर्थिक जनगणना नहीं हुई है। जिससे कि यह पता चल सके कि किस जाति के कितने लोग हैं।
ऐसे में टीएस सिंह देव ने एक तरह से राहुल गांधी के बयान का समर्थन करते हुए फ़िर एक बार जाति के मुद्दे को हवा दे दी है। जिससे लगता है कि फिर एक बार जाति को लेकर राजनीति गरमा सकती है।