JANJGIR. जिले की अकलतरा पुलिस ने बैंक से लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 1 लाख 26 हजार रुपये, 13 नग चेक और विभिन्न दस्तावेज बरामद किया गया है। आरोपियों ने 8 फीसदी व्याज में 5-6 लाख रुपये लोन दिलाने का लालच देकर झांसे में लिया था।
पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले 3 आरोपियों को दबोचा है जिसमें से 2 आरोपी बिलासपुर और 1 आरोपी कोरबा जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए पूरे मामले का खुलासा किया है।
एडिशनल एसपी अनिल सोनी ने बताया कि पिपरसत्ती गांव निवासी शांतिलाल सोनवानी ने अकलतरा थाना में रिपोर्ट लिखाई कि दो अज्ञात व्यक्ति उसके घर आये और जमीन के एवज में 8 प्रतिशत में 5-6 लाख रुपये लोन देने का झांसा दिया।
इसके बाद पीड़ित ने जमीन के कागजात और अन्य दस्तावेज की मांग की. साथ ही, जिला सहकारी बैंक के ब्लैक चेक में हस्ताक्षर किया हुआ चेक भी ले गए। जब किसान ने मंडी में धान बेची और रकम बैंक खाते में गया तो आरोपियों ने ब्लैक चेक के माध्यम से राशि आहरण कर लिए. मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने 420 की धारा के तहत जुर्म दर्ज किया और जांच की। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी जितेंद्र बघेल को हिरासत में लिया और पूछताछ की।
पूछताछ में यह बात सामने आई कि वह हेमंत भारद्वाज, दीपक टंडन एवं अन्य साथियों से शादी कार्यक्रम में मिला था। इसके बाद आरोपी गांव-गांव जाकर लोगों को केसीसी लोन, गृह निर्माण लोग, पर्सनल लोन दिलाने का झांसा देते थे और लोगों के सभी दस्तावेज, ब्लैक चेक ले लेते थे और राशि निकल लेते थे।
फिलहाल, मामले में 3 आरोपी हेमन्त कुमार भारद्वाज, जितेंद्र बघेल और कोरबा जिले के दीपक टंडन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी हेमन्त कुमार भारद्वाज, जितेंद्र बघेल, बिलासपुर और दीपक टंडन, कोरबा जिले के रहने वाले हैं।