BILASPUR.शिक्षा विभाग में शिक्षकों के मनमानी व लापरवाही की खबर अक्सर ही आती रहती है। एक बार सरकारी नौकरी लग जाने के बाद शिक्षक भी अपने मन की करते है। शिक्षा विभाग में एक बार फिर से ड्यूटी में लापरवाही करने का मामला आया है। जिसमें एक दर्जन से अधिक शिक्षक कई सालों से ड्यूटी ही नहीं कर रहे। जिसकी जानकारी शिक्षा विभाग के पास नहीं थी। अब विभाग को भी शिक्षकों के ड्यूटी में न आने की जानकारी हुई है। जिसके बाद उन सभी शिक्षकों को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया गया है।
बता दें, शिक्षा विभाग में कुछ शिक्षक लंबे समय से बिना सूचना स्कूल से गायब है। इनमें से कोई 3 साल तो कोई 10 व 11 साल से स्कूल नहीं आ रहा। कलेक्टर अवनीश शरण ने ऐसे शिक्षकों को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करने के निर्देश डीईओ को दिए है। लिस्ट में ऐसे 20 शिक्षक है जो लंबे समय से स्कूल से गायब है। इन सभी पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया है।
ड्यूटी से गायब रहने वाले शिक्षक
बिल्लीबंद कोटा के शिक्षक बत्तीलाल मीना 11 वर्ष से गायब, मनोरमा तिवारी रिसदा 10 वर्ष, प्रेमलता पांडेय नवागांव 9 वर्ष, राकेश उरांव दर्रीघाट 8 साल से, अल्का महतो फरहदा 7 साल, नलिनी अग्रवाल दर्रीघाट 6 साल से, दिव्यनारायण रात्रे 6साल, स्टेनली मार्क एक्का तिफरा 5 साल से, बसंत कुमार लकड़ा ओखर 5 साल, शारदा सिंह मोढ़े 5 साल, यशवंत कुमार साहू डंडासागर 3 साल, मेघा यादव परसापानी 3 साल, हरीराम पटेल भटचैरा 3 साल, शिवकुमार बछाली खुर्द 2 साल से, अमन गिरी 22 महीने से, श्याम सुंदर तिवारी सीपत 18 माह से, राकेश मिश्रा बेलतरा 18 माह, मदनलाल श्यामले 17 माह, रामबिहारी ताम्रकार मस्तूरी 15 माह और शशिकांत यादव सीस 11 महीने से स्कूल नहीं आ रहे हैं।
शासकीय सेवा समाप्ति
कलेक्टर ने लगातार तीन साल से अधिक अवधि से शासकीय सेवा से बाहर रहने वालों की सेवा समाप्ति के निर्देश दिए गए है। वहीं तीन साल से कम अवधि वाले कर्मियों को भी कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए कहा है।