BILASPUR.सिरगिट्टी रहवासियों के लिए जल्द ही अंडर ब्रिज की सुविधा मिलने वाली है। पुराने ब्रिज को तोड़कर नई अंडर ब्रिज से जोड़ने का कार्य शुरू हो रहा है। इसके लिए सिरगिट्टी वालों के लिए यह रास्ता 15 दिनों तक बंद रहेगा।
बता दें, बिलासपुर मंडल के अंतर्गत बिलासपुरर स्टेशन यार्ड बाई-पास लाइन में स्थित मानव सहित समपार संख्या 366 में गाड़ियों के परिचालन के दौरान बंद होने से जाम की स्थिति से राहगीरों को राहत दिलाने अंडर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। काम के अंतिम चरण में रिटेनिंग वाल को तोड़कर नवनिर्मित अंडरब्रिज से मिलाने का काम 8 फरवरी सुबह 9 बजे से 22 फरवरी को 10 बजे तक किया जाएगा। काम पूरा होते ही लोगों बड़ी राहत मिलेगी।
नहीं रूकना पड़ेगा घंटों तक
जमीन अधिग्रहण का मामला लंबित होने की वजह से तारबाहर अंडरब्रिज का निर्माण बाइपास लाइन से पहले तक किया गया था जमीन मिलने के बाद काम शुरू किया गया जो कि अंतिम चरण में है। बाइपास लाइन पर लगे फाटक से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। ब्रिज बनने से लोगों को घंटो इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
7 से 22 फरवरी तक बस इंतजार
नवनिर्मित ब्रिज से सिरगिट्टी के पुराने अंडर ब्रिज को जोड़ने का काम शुरू हो रहा है। जिसके लिए काम 8 फरवरी से शुरू होगा लेकिन काम शुरू करने की तैयारी के चलते 7 फरवरी से ही इसे बंद किया जा रहा है। जो लगभग 15 दिनों तक काम चलते तक बंद रहेगा।